Lazareth Flying Motorcycle : मार्केट में जल्द आने वाली है 100km की रेंज से उड़ने वाली बाईक, कीमत जानकर घूम जाएगा दिमाग

Follow Us
Share on

Lazareth Flying Motorcycle : काफी लंबे समय से एक खबर सुर्खियों में बनी हुई है और कहां जा रहा है की मार्केट में जल्दी उड़ने वाली कार आने वाली है। इसको विदेश में लॉन्च किया जाएगा लेकिन कभी आपने सोचा है कि उड़ने वाली मोटरसाइकिल भी आ सकती है। जी हां यह अब सच होने वाला है। फ्रांस के कंपनी ने उड़ने वाली मोटरसाइकिल को दुनिया के सामने पेश किया है।

New WAP

Lazareth Flying Motorcycle उड़ने वाली बाईक

कतर की राजधानी दोहा में अभी चल रहे जिनेवा मोटर शो में लुडोविक लेजररेट कंपनी के द्वारा अपलेइंग बाइक LMV 496 को पेश किया गया था। यह एक बहुत ही शानदार मोटरसाइकिल होगी जो देखने में भी काफी आकर्षक होगी। तो आईए जानते हैं इसके बारे में……

लेजरेथ LMV 496 फ्लाइंग मोटरसाइकिल देखने में काफी शानदार होगी। कार्बन फाइबर बॉडी वाली इसमें चार पहियों वाली बाइक का लुक किसी सुपर बाइक की तरह ही दिखेगा। इस बाइक का फ्रंट डिजाइन फ्यूचरिस्टिक है।बता दे की बाइक सड़क पर चलते रहेगी,

लेकिन जब इस फ्लाइंग मोड में जब डाला जाएगा तब पहिए ड्रोन के पंखे की तरह आपस में मोड जाएंगे और इसमें लगा हुआ टरबाइन उड़ाने में आपको मदद करेगा। यह एक शानदार मोटरसाइकिल है जिसको उड़ाने के साथ-साथ इसमें और भी कई तरह की सुविधा दी जाएगी।

New WAP

यह भी पढ़ें : Tata Nano, Alto का मार्केट खत्म करने Mahindra ला रही पहली हैचबेक कार, कम कीमत में एडवांस फीचर्स

फिलहाल भारत में इसको उतारने की कोई उम्मीद नहीं है।रिपोर्ट्स के माने तो मार्केट में इसे आने वाले सालों में पेश किया जा सकता है।


Share on