Kuwait Emir Died : कुवैत के शासक शेख नवाफ अल अहमद अल सबा का 86 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, अब यह होंगे नए शासक

Follow Us
Share on

Kuwait Emir Died : 16 दिसंबर को कुवैत के शासक शेख नवाफ अल अहमद अल सबा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। कुवैत के सरकारी टेलीविजन के द्वारा शनिवार को इस दुखद सूचना को साझा किया गया। यहां के साथ सबको लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

New WAP

Kuwait Emir Died का हुआ निधन

साल 2021 में बीमारी की वजह से उन्हें इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया था। उसके बाद फिर उन्हें कुवैत के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई।

2020 में बने थे कुवैत के शासक

कुवैत में जो सही शासन होता है उसे आमिर कहते हैं। साल 2020 में तत्कालीन शासक शेख सब अल अहमद अल सबा के निधन हो जाने के बाद शेख नवाफ अल अहमद अल सबा को नए शासक बनाया गया था और इसके पहले वह आंतरिक और रक्षा मंत्री के पद पर कार्यरत थे।

कुवैत के शासक के निधन पर 40 दिनों तक यहां राष्ट्रीय शोक घोषित की जाएगा और इसके साथ इतने दिनों तक सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेगा। भारत में भी उनके लिए निधन के बाद एक दिन राजकीय शोक का ऐलान किया गया है।

New WAP

Also Read : बेशकीमती हीरे-जवाहरात की दीवानी है राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी, लेकिन नहीं है सर पर छत

अब यह बनेंगे कुवैत के नए शासक

16 दिसंबर को शासक शेख नवाफ अल अहमद अल सबा के निधन होने के बाद अब कुवैत के शासक आमिर का पद खाली हो गया है। इस पद को संभालने के लिए सबसे दौड़ में शेख में साल अल अहमद अल जावेद है।शासक शेख नवाफ अल अहमद अल सबा ने अपनी जिंदगी में ही इन्हें युवराज घोषित कर दिया था।


Share on