Largest Fastag Issuer : SBI और Paytm को पछाड़ यह बैंक बना भारत का FASTAG किंग, बचाया 70 हजार करोड़ का ईंधन

Follow Us
Share on

Largest Fastag Issuer : फास्ट टैग भारत में एक रिवॉल्यूशन साबित हो गया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इससे 70000 करोड रुपए के फ्यूल बचती है।

New WAP

यह है Largest Fastag Issuer बैंक

आपको बता दे कि भारत में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आईसीआईसीआई बैंक और पेटीएम पेमेंट्स बैंक समिति बैंक फास्ट टैग इशू करती है। नवंबर 2023 में फास्ट टैग इशू करने के लिए आज से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पहले नंबर पर रह। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक्स ने 8.61 करोड रुपए फास्ट टैग इशू किए हैं।

दूसरे नंबर पर है आईसीआईसीआई बैंक

आइसीआइसीआइ बैंक दूसरे नंबर पर है और इसने 7.36 करोड़ रुपए इससे कमाए हैं। तीसरे नंबर पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक और चौथे नंबर पर एचडीएफसी बैंक है।

अक्टूबर में भी 8.7 करोड़ फास्ट टैग जारी करके आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पहले पर और 7.56 करोड़ के साथ आइसीआइसीआइ बैंक दूसरे नंबर पर रहा है। वहीं दूसरी तरफ पेटीएम पेमेंट्स बैंक के 5.33 करोड़ के साथ चौथे नंबर पर रहा है।

New WAP

यह भी पढ़ें : अब सड़कों पर चलते चलते इलेक्ट्रिक वाहन होंगे चार्ज, चार्जिंग के लिए रुकने की झंझट होगी ख़त्म

सितंबर के महीने में चारों बैंक टॉप पर रहे हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 8.4 करोड़ और आईसीआईसीआई बैंक 7.8 करोड़ फास्ट टैग जारी किया था। एचडीएफसी बैंक चौथे स्थान पर था।


Share on