ED Officer Salary : जानिए क्या होती है छापेमारी करने वाले ED Officers का पावर, IAS से तगड़ा होता है रुतबा

Photo of author

By Tejasvini Sukla

ED Officer Salary and power

ED Officer Salary : आज के समय में परिवर्तन निदेशालय से जुड़े खबरें सुनने को मिल जाती है। पिछले कुछ समय से ED यानी कि परिवर्तन निदेशालय के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। अभी कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के बाद एड और भी ज्यादा चर्चा में आ गई है।

New WAP

जानिए शिकंजा कस रही है ED Officer Salary

ED के द्वारा लगातार भारत में सैकड़ो नेताओं अभिनेताओं और राजनेताओं पर शिकंजा कसा जा रहा है। संजय कुमार सिंह के बाद अभिनेता रणबीर कपूर को भी हिदी ने सामान भेजा है वहीं दूसरी तरफ महादेव अप मामले में कई बड़े-बड़े अभिनेता और अभिनेत्री को भी ED के द्वारा नोटिस भेजा गया है।

जानिए कैसे बनते हैं ED ऑफिसर

आज के समय लोग गूगल पर लगातार सर्च कर रहे हैं कि ED में नौकरी कैसे पाएं और इसकी सैलरी क्या होती है। आपको बता दे की इंपॉर्टेंट डायरेक्टर के पदों पर हर साल वैकेंसी निकाली जाती है। एसएससी सीजीएल के द्वारा कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल पर इसकी परीक्षा ली जाती है।

दो चरणों में होती है इसकी परीक्षा

परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है और सफल होने वाले उम्मीदवारों को इसमें नौकरी मिलती है। इनका रुतबा आईएएस ऑफिसर से भी तगड़ा होता है और आज के समय में तमाम नेता अभिनेता उनके नाम से कांपते हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : परिणीति चोपड़ा से शादी के बाद राघव चड्ढा की बढ़ी मुश्किलें, सरकारी आवास से हुए बेदखल

जानिए क्या होती है ED की सैलरी

ED OFFICERS की सैलरी की बात करें तो इनकी सैलरी निर्धारित की जाती है और उनके ऑफिसर को लेवल 7 के अंतर्गत सैलरी दी जाती है। इनकी सैलरी 84000 से शुरू होती है और 114000 तक 5 सालों में पहुंच जाती है।

google news follow button