The Kapil Sharma Show: शो के बायकॉट होने से सदमे में आए कपिल शर्मा? भूले याददाश्त पत्नी को पहचानने से किया इनकार, फैंस मांग रहे दुआ

Photo of author

By DeepMeena

Kapil Sharma forget wife 2

The Kapil Sharma Show: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा लंबे समय के बाद एक बार फिर टेलीविजन जगत पर अपनी दस्तक देने वाले हैं इसकी तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है कपिल शर्मा कॉमेडियन होने के साथ ही एक शानदार कलाकार भी है जो अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर भी आ चुके हैं। लेकिन पिछले काफी समय से वर्ल्ड टूर पर जाने के कारण उनका शो “द कपिल शर्मा शो” बंद कर दिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर कपिल नए सिरे से अपने शो की शुरुआत करने जा रहे हैं।

New WAP

Kapil Sharma forget wife 1

खबरों के अनुसार उनका शो 9 सितंबर से टेलीविजन पर अपने दस्तक देने वाला है जो कि शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे लोगों को अपनी कॉमेडी से एक बार फिर हंसाते हुए नजर आने वाले हैं बड़ी बात यह है कि इस बार इस शो में कई किरदार बदले हुए नजर आने वाले हैं। क्योंकि इस बार कृष्णा अभिषेक और भारती शो का हिस्सा नहीं है। लेकिन शो के चालू होने से पहले कपिल शर्मा अपने एक कॉमेडी स्टंट को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं।

दरअसल, कपिल शर्मा का एक प्रोमो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें वह अस्पताल में भर्ती नजर आ रहे हैं उनके सिर पर पट्टी लगी हुई है मानो कपिल काफी ज्यादा बीमार हो इतना ही नहीं इस प्रोमो में कॉमेडी भी छुपी हुई है जो कि कपिल शर्मा जैसे ही होश में आते हैं अपनी याददाश्त खोने की बातें करते हैं इतना ही नहीं वह अपनी पत्नी जो कि शो में सुमोना चक्रवर्ती उन्हें पहचानने से भी इंकार कर देते हैं। शो के चालू होने से पहले उनका या कॉमेडी स्टंट लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।

New WAP

chandan and kapil

कपिल शर्मा के इस प्रोमो में द कपिल शर्मा शो का हिस्सा रहने वाले चंदू चायवाले के साथ उनके ससुर इश्तियाक खान और किक शारदा भी रहते है जिन्हें वह पहचान लेते हैं। लेकिन शो में कपिल की पत्नी का किरदार निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती को नही पहचानते हैं। वे सुमोना चक्रवर्ती को कहते हैं: यह बहन कौन है? इस बीच कपिल की प्यारी ग़ज़ल सृष्टि रोड अपनी दस्तक देती हैं। बताते चलें कि शो के चालू होने से पहले सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा को भी बायकॉट होते हुए देखा गया है।

जरूर पढ़ें :

google news follow button