Car Mileage Tips: आपकी गाड़ी पीती है गट-गट पेट्रोल-डीजल ? आज ही अपनाएं यह आसान टिप्स मिलेगा शानदार माइलेज!

Follow Us
Share on

Car Mileage Tips: महंगाई के इस दौर में कोई भी व्यक्ति नया वाहन लेने से पहले उसका एवरेज जरूर चेक करता है। बता दें कि देश में तेजी से बढ़ रहा है। डीजल और पेट्रोल के दाम को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनी भी ऐसी गाड़ियों का निर्माण कर रही है जो कि काफी अच्छा एवरेज दे, लेकिन कंपनी के कह देने से ही गाड़ी एवरेज नहीं देती है। इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है गाड़ी को चलाने वाला यदि गाड़ी कंपनी की टर्म एंड कंडीशन के अनुसार चलेगी तो यहां प्रॉपर एवरेज निकालेगी अन्यथा नहीं। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण टिप्स देने जा रहे हैं इसका उपयोग करते हुए आप अपनी गाड़ी का अच्छा एवरेज पा सकते हैं।

New WAP

Car Mileage tips 2

गाड़ी के एवरेज के लिए क्लच, गियर और ब्रेक सही इस्तेमाल

गाड़ी को चलाते समय सबसे महत्वपूर्ण सावधानी यही होती है कि गाड़ी को उसके स्पीड के हिसाब से ही गियर दिए जाए। हाफ क्लच पर जितना हो सके उतना कम चलाया जाए और इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका पैर गाड़ी के ब्रेक पर ना रखा हो क्योंकि गाड़ी के ब्रेक इतने तेज आते हैं कि थोड़ा सा दबने के बाद यहां उपयोग में आने लग जाते हैं। यह मेंटेनेंस भी गाड़ी के एवरेज को पढ़ा सकता है।

टायर में हवा

गाड़ी में हवा का लेवल भी सभी टायर में समान होना चाहिए। बता दें कि यह भी गाड़ी के एवरेज पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, कई बार देखने में आता है कि 2 टायर में ज्यादा हवा और 2 में कम हवा रहती है। इससे गाड़ी दबती हुई चलती है। इससे इंजन पर लोड आता है वह ईंधन की खपत ज्यादा करती है। इसलिए सफर से पहले गाड़ी के टायर की हवा जरूर चेक करें।

New WAP

गाड़ी की स्पीड

आज के समय में लोगों को गाड़ी दौड़ाने का कुछ ज्यादा ही शौक रहता है। लेकिन गाड़ी पर्टिकुलर रोड और गियर के हिसाब से दौड़ाई जाती है। आज देखने में आता है कि बहुत से लोगों को सही समय पर सही गियर लगाने की जानकारी नहीं होती ऐसे में गाड़ी लोड पर चलती है और वह ईंधन की खपत ज्यादा करती है। गाड़ी की स्पीड को मेंटेन करके चले ऐसे में भी एवरेज अच्छा रहेगा।

सही समय पर सर्विस

गाड़ी को जिस तरह से चलाया जाता है उसी तरह से उसकी सर्विस करवाना भी काफी जरूरी होता है। ज्यादातर लोग गाड़ी को ओवर चलाने के बाद उसकी सर्विसिंग करवाते हैं। इससे भी उसका एवरेज बिगड़ जाता है। ऐसे में कंपनी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार ही गाड़ी की सर्विसिंग करवाई जाए या फिर 10000 किलोमीटर के बाद एक बार गाड़ी को जरूर चेक करवाया जाए।

जरूर पढ़े :


Share on