Lausanne Diamond League: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, लुसाने डायमंड लीग जीतने वाले बने पहले भारतीय, लोग बोले- हमें आप पर गर्व है

Follow Us
Share on

Lausanne Diamond League: देश के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम करने के बाद से ही लोगों के बीच नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की छबि एक हीरो की बन गई है। आज उन्हें देश के आदर्श के रूप में देखा जाता है। नीरज ने भी हर मौके पर देश का नाम रोशन किया है।
Neeraj Chopra at Lausanne Diamond Leauge 1गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक के बाद से ही नीरज चोपड़ा ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। हाल ही में गोल्डन बॉय ने एक और बड़ा कारनामा कर दिया है। जिसके बाद एक बार फिर देशवासियों ने उन पर गर्व महसूस किया है। बता दें कि नीरज ने एक बार फिर बड़ा इतिहास रच दिया है। जिसके बाद से ही वे सुर्खियों में बने हुए हैं।

New WAP

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में रचा इतिहास

बता दें कि हाल ही में गोल्डन बॉय ने लुसाने डायमंड लीग को जीत कर इतिहास रच दिया है। यह कारनामा करने वाले वे पहले भारतीय बन गए हैं। उनकी इस बड़ी उपलब्धि के बाद से ही सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार शुभकामनाएं दी जा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने इनके साथ ही उन्होंने सितंबर के पहले वीक में होने वाले ज्यूरिख में डायमंड लीग के फाइनल में भी प्रवेश कर दिया है।

इतना ही नहीं उन्होंने इस मुकाबले को अपने नाम करते हुए साल 2023 में होने वाली हंगरी के बुडापेस्ट विश्व चैंपियनशिप में भी क्वालिफाइड कर दिया है उन्होंने एक मुकाबले को जीतने के साथ ही दो बड़े मुकाबले में प्रवेश कर दिया है जो कि देशवासियों के साथ ही उनके लिए भी काफी बड़ी उपलब्धि है। इस खिताब को जीतने के लिए नीरज चोपड़ा ने भाला 89.08 मीटर दूर फेंका, इसके साथ ही डायमंड लीग में इस तरह से विजय हासिल करने वाले वहां पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

New WAP

जरूर पढ़ें :


Share on