Vidyut Jaisimha Viral Video : कैमरे के सामने भारतीय क्रिकेट कोच ने की शर्मनाक हरकत, वायरल वीडियो में शराब पीते पकड़े गए

Follow Us
Share on

Vidyut Jaisimha Viral Video : हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने सीनियर वूमेन टीम के हेड कोच विद्युत जयसिम्हा के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पिछले दिनों विद्युत जयसिम्हा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था जिसमें वह यात्रा के दौरान बस में शराब पी रहे थे। इसके बाद जमकर बवाल हुआ और अब हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने उनको निलंबित कर दिया है वहीं पूरे मामले के जांच का आदेश दिया है।

New WAP

जानीए विद्युत जयसिम्हा पर क्या लगा है आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जांच पूरी होने तक विद्युत जयसिम्हा क्रिकेट गतिविधियों में भाग नहीं लेंगे। इस बारे में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगनमोहन राव ने पत्र लिखकर उनके खिलाफ पूरे मामले को बताया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब विद्युत किसी तरह के पेचीदा मामले में गिरे हो इसके पहले भी वह कई तरह के और शराब संबंधी शिकायतों से घिरे हुए थे। लेकिन इस बार उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है।

பேருந்தில் மது அருந்தியதால் சர்ச்சை ; ஹைதராபாத் அணியின் மூத்த பயிற்சியாளருக்கு தடை விதிப்பு from UpdateNews360 Videos on Vimeo.

इसके बाद पूरे मामले पर विद्युत जयसिम्हा का रिएक्शन भी सामने आया है। उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन को एक पत्र लिखते हुए कहा है कि मेरी विश्वसनीयता को कम करने के लिए हैदराबाद के एक पूर्व क्रिकेटर की बेटी को सीनियर टीम में शामिल करने से इनकार करने के बदले में मुझ पर सारे बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं।हालांकि इन सभी मामलों की जांच होगी।इसके बाद ही क्रिकेट कोच के खिलाफ कोई भी फैसला लिया जाएगा तब तक यह क्रिकेट खोज क्रिकेट से संबंधित सभी गतिविधियों से दूर रहेंगे।

New WAP

Also Read : गौतम गंभीर पर टूटा दुखों का पहाड़, क्रिकेटर के करीबी सदस्य ने दुनिया को कहा अलविदा

आपको बता दे इसके पहले भी विद्युत कई तरह के बड़े मामलों में फंसे हैं। उन पर शराब से जुड़ी कई तरह के बड़े आरोप लगाए गए हैं। लेकिन इस बार उनका परेशानी बढ़ना तय है क्योंकि इस बार उनके खिलाफ काफी गंभीरता से जांच का आदेश दिया गया है।

क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि जब तक जांच पूरा नहीं होता है तब तक कोई भी फैसला नहीं लिया जाएगा। जाँच पूरा होने के बाद ही क्रिकेट एसोसिएशन अब कोई भी फैसला ले सकता है। वही कोच ने अपनी गलतियों को एक षड्यंत्र बताया है।


Share on