प्यार कब किससे कहां और कैसे हो जाए इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। आज हम एक ऐसी ही लव स्टोरी के बारे में बात करने जा रहे हैं जो इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है यहां और कोई नहीं भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर प्लेयर शिवम दुबे हैं। जो मुस्लिम लड़की पर अपना दिल हार बैठे थे और उन्होंने उनसे शादी की और आज एक बच्चे के पिता भी है।

आपको बता दें कि आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे ने अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी की है। दोनों मुस्लिम और हिन्दू रीति रिवाज से 16 जुलाई 2021 को शादी के बंधन में बंधे हैं जिसके बाद से ही दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। इन दिनों उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों दूल्हा दुल्हन के लिबास में नजर आ रहे हैं।

अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए शिवम दुबे ने काफी प्यार भरी बातें लिखी है उन्होंने लिखा है कि उन्होंने मोहब्बत से ज्यादा प्यार से प्यार किया है। इतना ही नहीं वे अपनी नई जर्नी को लेकर भी काफी खुश नजर आए। शिवम दुबे अपने क्रिकेट करियर में काफी सफल रहे हैं उन्होंने आलराउंडर प्रदर्शन करते हुए आईपीएल के कई शानदार मौके पर अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।

सामने आई क्रिकेटर की शादी की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों के चेहरे पर कितनी शानदार मुस्कान देखने को मिल रही है क्योंकि दोनों अपने नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। शिवम दुबे ने शानदार शेरवानी पहनी है तो वहीं उनकी पत्नी अंजुम खान ने भी शानदार साड़ी पहनी है दोनों ने अपने गले में सफेद फूल की माला डाली है और शानदार दूल्हा दुल्हन के लिबास में नजर आ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंजुम खान और शिवम दुबे लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को सभी से छुपा कर रखा था। हालांकि बाद में उन्होंने सभी को इस बात की जानकारी थी और बाद में दोनों ने शादी कर ली। अंजुम ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। फाइन आर्ट के साथ में मॉडलिंग में भी अपनी काफी दिलचस्पी रखती है।

अंजुम खान सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नजर आती है उनसे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखने को मिल सकती है। लेकिन फिलहाल तो दोनों अपनी शादी की तस्वीरों को लेकर चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। उनके चाहने वाले भी इन तस्वीरों को देखकर दोनों को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। शिवम की लव स्टोरी काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग रही है।