WTC हारने के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के खिलाफ ICC ने लिया बड़ा एक्शन!

Photo of author

By DeepMeena

Team India fined for slow over rate: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के हाथ 209 रनों से मिली हार के बाद टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बता दें कि रोहित शर्मा के एक गलत डिसीजन की वजह से अब उन्हें काफी सुनना पड़ रहा है, तो वहीं जिन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं करा उनको लेकर भी काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही है।

New WAP

लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि मैच हारने के बाद अब टीम के पूरे 11 प्लेयर अपनी पूरी फीस भी गवा बैठे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि तय समय पर भारतीय टीम ओवर नहीं कर पाई इस वजह से मैच की 100% फिश कट चुकी है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया भी इस नियम को फॉलो नहीं कर पाई इसलिए उनके भी 80% फीस काटी गई हैं।

गौरतलब है कि, भारतीय टीम 5 ओवर पीछे रही तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 ओवर। आईसीसी की जो आचार संहिता है उसके अनुसार 1 ओवर की 20% फीस काटी जाती है। ऐसे में भारतीय टीम ने 5 ओवर समय पर नहीं किए ऐसे में उनकी पूरी 100% फीस कर चुकी है और ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर की है तो उनकी 80% फीस कटी है बता दें कि यहां अनुच्छेद 2.22 के मुताबिक तय किया जाता है।

google news follow button

New WAP

Leave a Comment