Hyundai Exter Bookings : टाटा पंच को कड़ी टक्कर दे रही है Hyundai Exter, धड़ाधड़ बुकिंग देख कंपनी हुई हैरान, कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स

Follow Us
Share on

Hyundai Exter Bookings : हुंडई मोटर्स ने एक नई SUV कंपनी की सुपरहिट कार साबित हो गई है। मार्केट में इस CAR की काफी मांग बढ़ गई है और धड़ाधड़ इस कर की खरीदारी हो रही है। लोग इस एसयूवी को बेहद पसंद कर रहे हैं और समय के साथ लोग इसकी जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात है कि यह एसयूवी टाटा पांच के साथ ही साथ अपनी कीमत में आने वाले बाकी अन्य कर को भी कड़ी टक्कर दे रही है।

New WAP

Hyundai Exter की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा लीजिए कि लांच होने के सिर्फ एक महीने के अंदर लगभग 50000 यूनिट्स की बुकिंग हो गई और एक्स्ट्रर की 33% की बुकिंग ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वेरिएंट के लिए हुई है। टाटा पंच के मुकाबले इस गाड़ी की 6 लख रुपए की शुरुआती एक शोरूम कीमत है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 10 लख रुपए रखी गई है।

जानिए Hyundai Exter की कुछ खास बातें

हुंडई के द्वारा इस 7 वेरिएंट में लाया गया है और इस साथ वेरिएंट का नाम है EX, EX(O), S, S(O), SX, SX(O)। कंपनी के द्वारा इस एसयूवी पर 3 साल के अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी भी दी जा रही है और साथ ही साथ साल की एक्सटेंडेड वारंटी का विकल्प भी आपको मिलेगा।

Hyundai Exter के जबरदस्त फीचर्स

हुंडई एक्सटर में 8 इंच का टच स्क्रीन एंड इन्फोटेनमेंट सिस्टम आपको मिलेगा साथ ही 4.2 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ ही साथ यह अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कर है जिसमें वॉइस इनेब्लड इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। इसके साथ ही साथ इसमें डुअल कैमरा डेशकैम, एयर बैग स्टैंडर्ड ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल वायरलेस चार्जर जैसे कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : मार्केट में धमाल मचा रहा है 39,999 रुपए वाला यह Electric Scooter, OLA से ज्यादा फीचर्स और रेंज

Hyundai Exter के इंजन के बारे में खास बात

बात अगर हुंडई एक्स्ट्रर के इंजन की करें तो इसमें आपको 1.2 लीटर का नेचुरल एचपीरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 81 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 114 एमएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 95 एमएम का टॉक जनरेट करता है।


Share on