Honor 90 5G : जबरदस्त फीचर्स और DSLR कैमरा क्वालिटी के साथ धूम मचाने आ रहा है हॉनर का स्मार्टफोन, कीमत भी है काफी कम

Follow Us
Share on

Honor 90 5G : लगभग 3 साल बाद HONOR भारत में कम बैक करने वाला है और अगले महीने भारत में एक मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च होने वाली है। इसी बीच डिवाइस की एक आधिकारिक माइक्रो साइट ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इसे लाइव किया गया है। बता दे की अमेजॉन पर Honor 90 5G के लिए एक टैगलाइन शेयर योर वाइब दिखाया गया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुई है कि भारत में यह डिवाइस कब लांच होने वाला है।

New WAP

कम रेट में आप अगर शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेहद अच्छा साबित होगा। इस फोन में आपको जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं साथ ही साथ हैं या फोन एक युवा जनरेशन के लिए ही बनाया गया है जो की बेहद अच्छा साबित होगा।

Honor 90 5G का स्पेसिफिकेशन

आपको बता दे की इस स्मार्टफोन में 1.5 K कर्व्ड स्क्रीन मिलने वाली है जिसमें 1600 नीड्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस और साथ ही साथ DCI-P3 कलर स्टैंडर्ड तक होने वाला ह।इस स्मार्टफोन में DXOMark के साथ ही TUV फिकलर फ्री स्क्रीन मिलने वाली है।

इस फोन में 67-इंच AMOLED होने की संभावना है। हैंडसेट की मोटाई 78 मिमी और वजन 183 ग्राम होने की संभावना है। हुड के नीचे फोन में 4nm स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिप हो सकती है।

New WAP

यह भी पढ़ें : नोकिआ के इस फोन को देख iPhone के छुटे पसीने, DSLR कैमरा ने बनाया दीवाना, जानिए इसके फीचर्स

जानिए कितनी होगी Honor 90 5G की कीमत

फोन में 66W चार्जिंग के लिए समर्थन के साथ 5000mAh की बैटरी होने की संभावना है। हैंडसेट में पीछे की तरफ 200MP प्राइमरी 12MP 2MP सेकेंडरी लेंस और फ्रंट पर 50MP हो सकता है। कनेक्टिविटी के लिए ऑनर 90 वाईफाई 6 के साथ आ सकता है। लीक टेक टिपस्टर के अनुसार डिवाइस 21 सितंबर को आ सकता है और इस फोन की कीमत 35,000 रुपये से कम हो सकती है।


Share on