Gadar 2 के डायरेक्टर ने खोली अमीषा पटेल की पोल, बताया कैसे कमजोर अभिनय के बाद भी फिल्मों में हुई सिलेक्ट

Follow Us
Share on

Gadar 2: अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म सुपरहिट साबित हुई है और ग़दर 2 के सक्सेस सभी लोग इंजॉय कर रहे हैं। अमीषा पटेल ने साल 2000 में कहो ना प्यार है फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था और उन्होंने 2001 में गदर एक प्रेम कथा में काम किया था। सकीना के रोल में इस फिल्म में दर्शकों द्वारा उन्हें काफी पसंद किया गया था।

New WAP

GADAR 2 के डायरेक्टर ने खोले अमीषा पटेल के राज़

अभी कुछ समय पहले अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर 2 रिलीज हुई इसको भी अनिल शर्मा ने ही डायरेक्ट किया है। अब अनिल शर्मा ने ग़दर 2 से जुड़ा एक बड़ा राज खोला है और बताया कि अमीषा पटेल को जब गदर फिल्म के लिए चुना गया था तो वह कोई बहुत अच्छी एक्ट्रेस नहीं थी।

 रोज चार-पांच घंटे ट्रेनिंग ली अमीषा पटेल ने

अनिल शर्मा ने कहा कि वह सकीना के रोल के लिए बेहद खूबसूरत और चांद जैसे चेहरे वाली हीरोइन को लेना चाहते थे इसके लिए हमेशा अमीषा पटेल बेहद उपयुक्त तो नहीं थी। उन्होंने कहा कि एक और लड़की को भी चुना गया था जो एक बेहतर एक्ट्रेस थी। मैं एक चांद जैसे चेहरे वाली लड़की को चाहता था लेकिन वह एक्टिंग में कमजोर थी मैं नितिन केनी से कहा कि हम जिस दूसरी लड़की के लिए चुने हैं वह एक बेहतर एक्ट्रेस है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

अमीषा पटेल की पर्सनैलिटी एक अमीर घर से आने वाली बंदे जैसी थी लेकिन उसे बखूबी स्क्रीन पर दिखाया गया। अमीषा पटेल से कहा गया की 6 महीने तक उन्हें ट्रेनिंग देनी होगी और वह मान गई। रोजाना वह चार-पांच घंटे ट्रेनिंग के लिए आई इससे उन्हें सकीना के पर्सनालिटी के लिए डेवलप किया जाता।

New WAP

अनिल ने अमीषा को बताया बड़े घर की बिटिया

ग़दर 2 रिलीज होने के बाद अनीशा ने अनिल शर्मा पर मेकअप आर्टिस्ट तकनीशियन और कॉस्टयूम डिजाइनर के पैसे नहीं देने का भी आरोप लगाया। अब हमेशा के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले भी उनके साथ कई मतभेद रहे हैं उन्होंने बताइए 2001 में गदर की शूटिंग के दौरान उनके बीच मतभेद हो गया। उन्होंने कहा कि वह बड़े घर की बिटिया है उनके मिजाज थोड़े बड़े हैं मगर दिल की बुरी नहीं है दिल की अच्छी है।

यह भी पढ़ें : जब अमीषा पटेल को उनकी मां ने चप्पल से पीटते हुए घर से बाहर निकाल दिया था, रोचक किस्सा!

अनिल शर्मा ने कहा कि बड़े घर की जो बेटी होती है उसमें कभी-कभी तुनक मिजाज ए जाती है हम लोग छोटे घर के हैं हम लोग प्यार मोहब्बत से रहते हैं। वह भी प्यार मोहब्बत से रहती है लेकिन उनमें थोड़ा एटीट्यूड है एक अदा है उनमें जो कभी-कभी तेरी मेरी हो जाती है लेकिन अच्छी इंसान है।


Share on