Cars Bike Price Reduce : आम जनता के लिए खुशखबरी, टैक्स में कमी के चलते कार-बाइक की कीमत में होने वाली है बड़ी गिरावट

Follow Us
Share on

Cars Bike Price Reduce : फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने सरकार से अपील किया है कि सरकार एंट्री लेवल टू व्हीलर पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स की दर को घटाएं। FADA का कहना है कि जीएसटी दर को घटकर 18% किया जाए।

New WAP

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का कंपनी पर काफी बुरा असर हुआ है और अभी तक इसकी भरपाई टू व्हीलर सेक्टर नहीं कर पाया है। संगठन का मानना है कि अगर ऑटो का दाम कम हो जाता है तो इसकी भरपाई हो जाएगी।

बिक्री बढ़ाने के लिए Cars Bike Price Reduce

ऑटो रिटेल कॉन्क्लेव में जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि अभी के समय में टोटल वाहनों के सेल में 7% बढ़ोतरी देखने को मिली है लेकिन एंट्री लेवल टू व्हीलर सेगमेंट का खास ग्रोथ नहीं दिख रहा है।

सिंघानिया का कहना है कि टू व्हीलर सेगमेंट में वर्ष प्रतिवर्ष ग्रोथ होना जरूरी है लेकिन कॉविड-19 के बाद से यह कम हो रहा है। अभी भी यह सेगमेंट 20% तक पीछे है इस कार्यक्रम में यूनियन रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी भी वहां पर मौजूद थे। संगठन के अध्यक्ष ने कहा की एंट्री लेवल टू व्हीलर गाड़ियों पर जीएसटी घटना चाहिए अभी के समय में 28% जीएसटी है इसको कम करके 18% कर देना चाहिए।

New WAP

यह भी पढ़ें : लांच हुई 2 डोर Xiaoma इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 1200km की रेंज, भूल जाएंगे Tata Nano

इस सेगमेंट की गाड़ियां होगी सस्ती

अगर सरकार संगठन के इस मांग को मानती है तो एंट्री लेवल सेगमेंट में जीएसटी घट जाएगा और इसका सीधा असर 100 से लेकर 125 सीसी के बाइक पर होगा। इससे 100 से लेकर 125 सीसी के बाइक की कीमत कम हो जाएगी।


Share on