Xiaoma Electric Car : लांच हुई 2 डोर Xiaoma इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 1200km की रेंज, भूल जाएंगे Tata Nano

Follow Us
Share on

Xiaoma Electric Car : चीन की फर्स्ट ऑटो वर्क्स के द्वारा माइक्रोवेव सेगमेंट में अपना हिस्सेदारी बढ़ाने का योजना बनाया गया है। इसके लिए कंपनी के द्वारा अपने बेस्ट ट्यून ब्रांड के तहत Xiaoma स्मॉल इलेक्ट्रिक कार को लांच किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार की प्रे सेल्स इसी महीने से शुरू की जाएगी। FAW बेस्ट ट्यून XIAOMA का सीधा मुकाबला वुलिंग होंगगुआंग मिनी EV सो से होने वाला है।

New WAP

कीमत भी काफी कम है Xiaoma Electric Car की

अभी के समय में यह चीन में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है। इसकी कीमत 30000 से 50000 युआन यानी की 3 लाख से ₹500000 के बीच होने वाली है। FAW के द्वारा इस साल की शुरुआत में अप्रैल में शंघाई ऑटो शो में xiaoma को पेश किया गया है।

Xiaoma की प्रोफाइल बॉक्स के जैसी बनाई गई है जिसमें डुएल टोन कलर स्कीम दिया गया है। यह सीधे किसी एनिमेशन फिल्म की तरह दिखाई देती है। इसमें ज्यादा आकर्षक प्रोफाइल के लिए गोल किनारो के साथ ही बड़े चौकोर हैंड लैंप बनाए गए हैं। XIAOMA एयरोडायनेमिक व्हिल का इस्तेमाल करता है जो रेंज बढ़ाने में काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Tata Nano से भी ज्यादा खूबसूरत माइक्रो EV ला रही है एमजी, बनेगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

New WAP

कितनी रेंज मिलेगी Xiaoma Electric Car में

इस गाड़ी को FME प्लेटफार्म पर आधारित बनाया गया है। इस गाड़ी में ईवी और रेंज एक स्टैंडर्ड डेडीकेटेड चेचिस शामिल किया गया है। इससे पहले NAT नाम की रीडिंग हीलिंग EV को इसी प्लेटफार्म पर बनाया गया था। इसका व्हीलबेस 2700 से लेकर 2850 MM तक है। इस गाड़ी का रेंज 800 किलोमीटर तक रखा गया है।


Share on