MG Micro EV : Tata Nano से भी ज्यादा खूबसूरत माइक्रो EV ला रही है एमजी, बनेगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

Follow Us
Share on

MG Micro EV : एमजी मोटर्स माइक्रो इलेक्ट्रिक कार कैटेगरी में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसकी कॉमेट  इलेक्ट्रिक कार काफी लोकप्रिय हुई है। लांच के पहले ही महीने में इस कार ने 1184 यूनिट की बिक्री के आंकड़े को पार कर दिया है। इस कार को भारतीय बाजारों में काफी पसंद किया गया है यही वजह है कि देश में बिकने वाली माइक्रो कार के क्षेत्र में यह दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। यह देश की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध इलेक्ट्रिक कार है जिसे ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिला है।

New WAP

MG Micro EV की डिजाइन

एमजी मोटर की कॉमेट EV कार को मिले प्यार को देखते हुए कंपनी ने एक नई माइक्रो इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का फैसला लिया है। एमजी की यह कॉमेट से लंबी कार होगी जिसका डिजाइन पेटेंट कराया गया है। एमजी मोटर इस कार के दम पर भारतीय छोटे ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है। हालांकि इस कार के मुकाबले में टाटा नैनो (Tata Nano) ही भारतीय बाजारों में मानी जाती है लेकिन उसका अभी इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च नहीं हुआ है ऐसे में एमजी मोटर्स की यह कार लोगों को अपना दीवाना बना सकती है।

यह भी पढ़ें : मार्केट में लांच हो रही है Tata Nano से भी छोटी कार, जानें इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

MG माइक्रो EV के डाइमेंशन्स

एमजी मोटर्स ने इस कार के नाम को अभी तक रिवील नहीं किया गया है जबकि यह सुपर माइक्रो कार काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है। कॉमेट इलेक्ट्रिक कार की तुलना में इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन काफी हद तक एसयूवी कार जैसा लग रहा है। इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 3381mm चौड़ाई 1685mm और ऊंचाई 1721mm तक होगी। व्हीलबेस की बात करें तो यह कॉमेडी वी से ज्यादा 2110mm है।

New WAP

MG माइक्रो EV के फीचर्स

इस कार की डिजाइन चाइनीस बाजारों में उपलब्ध बाओजुन येप इलेक्ट्रिक मिनी एसयूवी से काफी मिलती है। इसे उसका नया अवतार माना जा रहा है। एमजी मोटर्स की इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार में रैक्टेंगुलर फ्रंट ग्रील, चौकोर एलइडी हैडलाइट्स, बॉक्स डिजाइन और शार्क कर्विंग वाला सपाट बोनट शामिल है। इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार में रूफ रेल्स, ब्लैकआउट ए पिलर, मोटी क्लैड्डिंग, उभरे हुए व्हील आर्च और लॉन्ग सस्पेंशन ट्रैवल मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : आपका रुतबा बढ़ाने आयी Maruti Jimny, दिखने में Toyota Fortuner से बड़ी लेकिन प्राइस में बहुत काम

MG माइक्रो EV की रेंज

यह भारतीय बाजारों में उपलब्ध सबसे सस्ती माइक्रो इलेक्ट्रिक कार है जोकि बाओजुन येप इलेक्ट्रिक से काफी मिलती-जुलती है। इस कार में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर रियल व्हील्स पर लगाई गई है जो कि 28.1 किलोवाट बैटरी पैक के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक मोटर से 67 बीएचपी की पावर और 140 एनएम का टार्क पैदा होता है। कंपनी इस कार के लिए 303 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है जो कि अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चल सकती है। माना जा रहा है कि भविष्य में यह कार अधिक रेंज के साथ दो मोटरों के साथ भी लॉन्च हो सकती है।


Share on