आपका रुतबा बढ़ाने आयी Maruti Jimny, दिखने में Toyota Fortuner से बड़ी लेकिन प्राइस में बहुत काम

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Maruti Suzuki Jimny Launch

Maruti Jimny Price : भारतीय बाजार में काफी समय से मारुति सुजुकी की नई एसयूवी जिम्नी (Jimny SUV) का इंतजार हो रहा था पर आज मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इसे 12.74 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। नई मारुति जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) की टॉप मॉडल की कीमत 15.05 लाख रुपए तक है। यह एक 5 डोर ऑफ रोडिंग एसयूवी (Off Road SUV) है जोकि बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच की गई है। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर सबकी चहेती महिंद्रा थार (Mahindra Thar) से है अब देखना यह होगा कि किस की बिक्री में इजाफा होता है। मारुति जिम्नी बुक करने वालों को कंपनी जून के मध्य से डिलीवरी देगी अभी तक इस कार की 30,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है।

New WAP

मारुति जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) 5 डोर पहला वेरिएंट है जो कंपनी ने भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। यह एसयूवी दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी जोकि जेटा और अल्फा होंगे। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस एसयूवी का उत्पादन गुरुग्राम प्लांट में हुआ है और इसे भारत से ही निर्यात किया जाएगा। ऑफ रोडिंग करने वालों के लिए मारुति जिम्नी एक बेहतरीन विकल्प है जोकि फोर व्हील ड्राइव के साथ आती है। हालांकि इसकी टक्कर की ऑफ रोडिंग एसयूवी महिंद्रा थार 5 डोर जल्द ही लांच होगी। लेकिन अभी इसकी टक्कर सिर्फ महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से ही होगी।

यह भी पढ़ें : जबरदस्त माइलेज के साथ Hero HF Delux की सेल गिराने आई मार्केट की सबसे सस्ती बाईक Bajaj Platina 100

कितना पावरफुल है Maruti Jimny का इंजन

मारुति जिम्नी 1.5 लीटर के 4-cylinder नेचुरल एसपीरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ लांच की गई है। यह इंजन 105 एचपी की पावर और 134 nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल या 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध है। मारुति यह दावा करती है कि मैन्युअल गियर बॉक्स में इसका माइलेज 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर मिलेगा तो वही ऑटोमेटिक गियर बॉक्स में 16.39 किलोमीटर प्रति लीटर का मिलेगा।

New WAP

Maruti Jimny के फीचर्स

ऑफ रोडिंग करने वाले लोगों की जरूरत के सारे फीचर्स मारुति जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) में दिए गए हैं जो कि इस प्रकार है ऑटोमेटिक एलइडी हेडलैंप, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 9.0 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, एंड्राइड ऑटो और वायरलेस एप्पल कारप्ले। एक ऑफ रोडिंग एसयूवी होने के कारण मारुति जिम्नी के सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखते हुए इसमें 6 एयरबैग्स, पीएसपी और हिल होल्ड असिस्ट दिए गए हैं। यह ऑफ रोडिंग एसयूवी सात रंगों में आती है जिसमें दो ड्यूलटोन कलर ऑप्शंस भी शामिल होंगे। यह ऑफ रोडिंग एसयूवी 5 डोर के साथ लांच की गई है लेकिन फिर भी इसमें 4 लोग ही बैठ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : लोग तेजी से खरीद रहे 200 किमी रेंज वाली 3 पहिया Electric Car, सिर्फ 10 हजार में हो रही है बुकिंग

Maruti Jimny की प्राइस लिस्ट

मारुति जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) के बेस मॉडल की प्राइस जेटा ट्रिम (Zeta trim) 12.74 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप एन्ड मॉडल अल्फा ट्रिम (Alpha trim) 15.05 लाख रुपये तक जाती हैं। वहीं मैनुअल गियरबॉक्स मॉडल की कीमत 12.74 लाख रुपये से 13.85 लाख रुपये के बीच राखी गई है, जबकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मॉडल की कीमत 13.94 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये के बीच राखी गई है। इन कीमतों में रजिस्ट्रेशन और इंशोरेंस की कीमत शामिल नहीं है सभी कीमतें शोरूम मूल्यों पर आधारित है।

google news follow button

Leave a Comment