Gadar 2 Fight : गदर 2 देखने के दौरान लोगों ने थिएटर में ही मचा दिया गदर, कपल से भिड़ गया शख्स, खूब चला लात घुसा

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Gadar 2 Fight

Gadar 2 Fight : ग़दर 2 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रहा है।सनी देओल के इस फॉर्म को देखकर लोग खूब ज्यादा उनकी तारीफ कर रहे हैं। जिस अंदाज से शनिदेव और पाकिस्तान सुना को परास्त कर रहे हैं उसको देखकर सभी दर्शक काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। गदर 2 दर्शकों के लिए एक उत्सव सा बन गया है।

New WAP

कई लोग बाल-बाल बच गए

ऐसा लग रहा है मानो 90 के दशक का स्वर्णिम क्षण वापस आ गया हो। सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स शो के मालिकों ने कहा कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में एक करोड़ से अधिक लोगों की संख्या को देखा है।

लोगों की भावनाएं उफान पर देखी जा रही है। कल ग़दर 2 दिखाने वाले थिएटर के अंदर एक और लड़ाई देखने का वीडियो सामने आया है। यहां एक शख्स की एक कपल से लड़ाई हो गई और दोनों में जमकर लात घुसा चला।

दूसरी बार ऐसा कुछ हुआ है। 2 दिन पहले एक व्यक्ति के द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद कहने पर जमकर थिएटर में लड़ाई हो गई थी। इस लड़ाई को देखकर लोगों ने कहा कि थिएटर के अंदर ही गदर मच गया है।

New WAP

यह भी पढ़ें : Gadar 2 फिल्म देखने के दौरान लोगों ने इन दिवंगत सितारों को किया याद, सीक्वल में देखी झलक तो आंखें हुई नम

बात अगर फिल्म की कमाई की करे तो गडर 2 फिल्म अभी तक की फिल्मों में सबसे आगे निकल गई है और जल्द ही 300 करोड़ के लिस्ट में शामिल होने वाली है। यह फिल्म 75 करोड़ के बजट में बनाई गई है लेकिन इस फिल्म से अभी तक 300 करोड़ की कमाई हो गई है।

google news follow button