BSNL Annual Recharge Plan : BSNL के इस जबरदस्त प्लान को देखकर Jio और Airtel के उड़े होश, मात्र 126 रुपये में फ्री में मिलेगी डाटा-कॉलिंग

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

BSNL Annual Recharge Plan

BSNL Annual Recharge Plan : क्या आप बीएसएनएल के ग्राहक है और आपको चलाना रिचार्ज प्लान की खोज कर रहे हैं?सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम के द्वारा एक वार्षिक प्लान उपलब्ध कराया गया है। इस प्लान में सबसे बेहतरीन प्लान वह है जिसकी कीमत मात्र 1515 रुपए है।

New WAP

BSNL Annual Recharge Plan के फायदे

इस प्लान की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसकी केवल 126 रुपए हर महीने आपको देना होगा। BSNL के 1515 वाले प्लान में आपको 12 महीने तक का वैलिडिटी दिया जाएगा इसका मतलब यह हुआ कि एक बार रिचार्ज करने पर आप 1 साल तक चिंता मुक्त होंगे। पूरे साल आपको 720 जीबी का इंटरनेट डाटा उपलब्ध कराया जाएगा।

इसमें आपको मिलेंगे यह सभी फायदे- इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के सहित कई दिन के और भी डाटा प्लान मिलेंगे। इसमें हर दिन आपको 100 एसएमएस मुफ्त में मिलेगी। बात अगर इसके इंटरनेट की स्पीड की करें तो आपको इसमें 40Kbps की स्पीड के साथ ही ब्राउज़ करने का मौका भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें : यह पॉपुलर कंपनी लाई है गजब का ऑफर, सभी ग्राहकों को फ्री मिलेगी 100Mbps स्पीड, जाने कैसे करें क्लेम

New WAP

हर महीने आपको आएगा ₹126 का खर्च

आप अगर 1515 रुपए के बीएसएनएल के सालाना प्लान के रिचार्ज करेंगे तो आपको मात्र 126 रुपए का खर्च आएगा। 12 महीने तक आपको अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। आपको सालभर 720 जीबी डाटा मिलेगा।

google news follow button