Netflix August 2023 Releases : Netflix पर धमाका करने अगस्त में आ रहे हैं यह 8 फिल्में और वेब सीरीज, खत्म होगा इंतजार जाने रिलीज डेट

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Netflix August 2023 Releases

Netflix August 2023 Releases : अगस्त के महीने में ओटीपी पर कई फिल्म और वेब सीरीज दस्तक देने वाली है। अभी थिएटर्स में गदर2 और ओ माय गॉड 2 फिल्म का धमाका देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ वेब सीरीज भी कई ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि जल्द ही अगस्त 2023 में कौन सी वेब सीरीज रिलीज होने वाली है।

New WAP

डेप vs हर्ड से लेकर गंस एंड गुलाब जैसे बड़े प्रोजेक्ट जल्द ही रिलीज होने वाले है। तो आइए जानते हैं एक-एक करके इन सभी वेब सीरीज के बारे में….

गंस एंड गुलाब्स (Guns & Gulaabs)

गंस एंड गुलाब्स वेब सीरीज इसी महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसमें दुलक़ार सलमान, गुलशन देवरिया,राजकुमार राव और आदर्श गौरव जैसे स्टार देखने को मिलेंगे। यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है जो की 18 अगस्त को ओट पर रिलीज होगी।

डेप vs हर्ड (Deep vs Heard)

इस फिल्म को तीन हिस्सों में बनाया गया है। इसे एममा कपूर ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि यह हॉलीवुड स्टार्ट जॉनी डेप्प और अंबर हुड के केस पर आधारित वेब सीरीज है। इसे 16 अगस्त को रिलीज किया गया है।

New WAP

द मॉन्की किंग (The Monkey King)

द मंकी किंग एक एनीमेटेड फेंटेसी एक्शन फिल्म है। इसे Anthony Stacchi के द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इसमें लीड रोल में Jimmy O, Yang & Jolie Hoang दिखाई देने वाले हैं। इसे 18 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।

डेस्टिन्ड विद यू (Destined with You Korean Drama)

इस लिस्ट में एक कोरियन ड्रामा भी शामिल है जिसका नाम डेस्टिनड विद यू है और इसे 23 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : TMKOC और बिग बॉस नहीं बल्कि यह है दुनिया में सबसे ज्यादा देखने वाला सीरियल, सालों बाद नहीं कम हुई इसकी पापुलैरिटी

वन पीस (One Piece)

जापान की एक सीरीज वन पीस भी इसी महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। यह एक बेहद ही अच्छी वेब सीरीज है और इसे जल्द ही यानी 31 अगस्त को लांच किया जाएगा।

google news follow button

Leave a Comment