अब चौथी कक्षा के बच्चे पढ़ेंगे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की कहानी, किताब में छपा जीवन परिचय!

Follow Us
Share on

आपने हमेशा ही सुना होगा किस्मत को कोसने से कुछ नहीं होता। इंसान मेहनत और लगन है तो वह बड़ी से बड़ी चुनौती से लड़ जाता है। आज हमारे बीच ऐसे कई लोग मौजूद है। जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर यह साबित कर दिखाया है कि यदि आपका दिल में कुछ कर दिखाने का जुनून है तो बस उसके पीछे लग जाओ एक न एक दिन मंजिल मिलना तय है।

New WAP

आज हम जिस शख्स की बात करने जा रहे हैं। वे भी कभी आम जिंदगी जिया करते थे। घर चलाने के लिए कई छोटे मोटे काम किया करते थे। लेकिन शुरू से ही दिल में कुछ बड़ा करने का सपना था। जिसे साकार करने के लिए वे सभी परेशानियों को पर कर गए। और आज पूरी दुनिया उन्हें उनकी काबिलियत के दम पर पहचानती है।

सभी वर्ग के लोग करते हैं कपिल शर्मा को पसंद

kapil sharma latest photo

दरअसल, हम बात कर रहे हैं मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की जो लोगों के बीच आज बहुत ज्यादा पॉपुलर है। उनके शो द कपिल शर्मा के।लोग इतने ज्यादा दीवाने हैं। कि शो के प्रसारण से पहले ही घरों में उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। सभी वर्ग के लोग उनके शो को देखना बेहद ज्यादा पसंद करते हैं। आज उनके पास किसी बात की कमी नहीं है। दौलत सोहरत सभी से वे परिपूर्ण है।

New WAP

चौथी कक्षा की में छपा कपिल का जीवन परिचय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)


अभी हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर को साझा किया है जिसमें उनके शो से संबंधित तस्वीरों को एक बूक में छापा गया है। बता दें कि इस बूक में कपिल से जुड़ी बहुत सी बातों को भी बताया गया है। वहीं इसका टाइटल The comedy king kapil sharma रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार ये कपिल शर्मा के जीवन के बारे में अब चौथी कक्षा के बच्चों को पढ़ने को मिलेगा। यह कपिल शर्मा के लिए बहुत बड़ी बात है।

कई परेशानियों का किया सामना

kapil sharm show will start soon

बात करे कपिल के जीवन की तो इस मुकाम को हासिल करने के लिए कपिल शर्मा को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। आज कपिल शर्मा अपने एक शो से ही लाखों रुपए कमा लेते हैं। लेकिन उनकी लाइफ में भी एक समय ऐसा था। जब उन्हें फ़ोन बूथ पर काम करना पड़ता था। जब कपिल के खेलने के दिन थे। उस समय उनके ऊपर परिवार का बोझ आ गया था। और अपनी छोटी सी उम्र में ही काम करना चालू कर दिया था। बता दें कि छोटी उम्र में ही कपिल के सिर से पिता का साया हट गया था।

साल 2004 में पिता का हो गया था निधन

कपिल के जीवन में साल 2004 बुरी खबर लेकर आया इस दौरान उनके पिता का निधन हो गया। वे कैंसर जैसे बीमारी से ग्रस्त थे। कलाकार के पिता ने पंजाब पुलिस में संब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर रहते हुए अपनी सेवा दी,पिता के इस तरह चले जाने के बाद घर की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई। और पिता की जगह उन्हें पुलिस की नौकरी का मौका मिला। लेकिन उन्हें इससे अलग कुछ और ही करना था।

PCO में किया काम

kapil sharma pco work

वहीं कपिल ने पुलिस की नौकरी का ऑफर ठुकरा दिया। और अपनी मंजिल की तलाश करने लगे लेकिन घर की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर थी। इसके लिए उन्होंने PCO को ही अपना कमाई का जरिया बना लिया। लेकिन कपिल इस काम से संतुष्ट नहीं थे। उन्हें अपना सपना पूरा करना था। वे शुरु से ही गाना गा लिया करते थे। और ठीक कॉमेडी भी करते थे। लेकिन उनको मौका नहीं मिल पा रहा था। अपनी काबिलियत को सबके सामने पेश करने का, और वे बस एक मौके की तलाश में थे।

6 बार कॉमेडी सर्कस की ट्रॉफी अपने नाम की

वहीं कुछ सालों तक संघर्ष करने के बाद कपिल की किस्मत चमकी और इंडियन टेलीविजन ने 2008 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो लॉन्च किया। वहीं इस मंच ने कई युवा प्रतिभाशाली लोगों को अपनी कॉमेडी को सबके सामने पेश करने का मौका दिया। वहीं इस मंच ने बहुत से कलाकारों को अपनी पहचान दिलाई। इसमें एक नाम कपिल शर्मा का भी आता है। जिन्होंने अपनी कॉमेडी से सभी को दीवाना बना दिया था। जिसके दम पर उन्होंने 1 नहीं बल्कि 6 बार कॉमेडी सर्कस की ट्रॉफी अपने नाम की। ये उनका एक अटूट रिकॉर्ड बन गया जो कभी नहीं टूट पाया।


Share on