दिग्विजय सिंह के घर में सेंध, BJP में शामिल हुई बेटी

Follow Us
Share on

बिहार के दिग्गज नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी सिंह रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं. श्रेयसी ने भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद श्रेयसी ने जेपी नड्डा से भी मुलाकात की.

New WAP

श्रेयसी की मां पुतुल सिंह भी सांसद रही हैं. श्रेयसी ने जब भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, तब भाजपा महासचिव अरुण सिंह और बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद थीं. चर्चा है कि श्रेयसी सिंह विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी.

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज श्रेयसी सिंह के सियासत में कदम रखने की चर्चा तो बहुत दिनों से थी, लेकिन कयास लगाए जा रहे थे कि वे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. श्रेयसी ने 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था.

साल 2014 के ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में भी श्रेयसी ने निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता था. खेलों में उनके योगदान को देखते हुए अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. श्रेयसी की मां पुतुल सिंह बांका सीट से लोकसभा चुनाव लड़ती थीं. 2019 के चुनाव में बांका सीट जेडीयू के खाते में चली गई.

New WAP

पुतुल सिंह ने बागी तेवर अख्तियार कर लिए और जेडीयू उम्मीदवार गिरधारी यादव के खिलाफ निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर गईं थी. तब श्रेयसी ने मां के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी थी. श्रेयसी के बांका या जमुई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं.


Share on