Budget Travel in Foreign : इन पांच देशों में घूमने का खर्च आएगा सिर्फ पचास हजार, मन मोह लेगी इन देशों की खूबसूरती, देखिए लिस्ट

Follow Us
Share on

Budget Travel in Foreign : जब भी हम विदेश यात्रा के बारे में सोचते हैं तो हमें ऐसा लगता है कि हम विदेश जाने के लिए उतना खर्च नहीं कर पाएंगे। लेकिन क्या आपको पता है आप ₹50000 से भी कम खर्चे में विदेश जाकर घूम सकते हैं। जी हां कुछ ऐसे देश है जहां घूमने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। आइए जानते हैं ऐसे देशों के नाम…

New WAP

मालदीव (Maldives)

मालदीव पहला ऐसा देश है जो नीले समुद्र के बीच कॉटेजेस और कॉटेजेस के साथ बने स्विमिंग पूल्स का एक्सपीरियंस देता है। यह बेहद खूबसूरत है और यह बॉलीवुड के सिलेबस का पसंदीदा डेस्टिनेशन है। दिल्ली से वाले रिटर्न फ्लाइट्स 25 से 30000 में बुक होती है वही मुंबई से 21000 रिटर्न फ्लाइट्स आप बुक कर सकते हैं। यहां पर आपको 5000 में रूम मिल जाएगी वही खाना-पीना मिलाकर अब ₹50000 खर्च करके यहां घूम सकते हैं।

बाली (Bali)

बाली एक बेहद खूबसूरत डेस्टिनेशन है और 5 दिन का समय निकालकर आप खूबसूरत समुद्र के तट और मंदिर दर्शन का कॉन्बिनेशन देख सकते हैं. इंडोनेशिया के डेंपासर एयरपोर्ट के लिए दिल्ली रिटर्न फ्लाइट ₹22000 शुरू होती है। बाली में बजट में होटल ₹4500 पर नाइट के हिसाब से आपको मिल जाएगी साथ ही आप इसमें आसानी से घूमना फिरना कर लेंगे।

New WAP

थाईलैंड (Thailand)

थाईलैंड एक बहुत ही अच्छी डेस्टिनेशन है और यह अपनी नाइट लाइफ के लिए बेहद फेमस है। दिल्ली से बैंकॉक की रिटर्न फ्लाइट आपको लगभग ₹25000 में मिल जाएगी। यहां पर होटल्स की कीमत तीन से ₹4000 शुरू होती है। आप अगर बड़े ग्रुप में जाते हैं तो आप होटल की जगह बिना भी बुक कर सकते हैं। यह आपको इतिहास और नेचुरल ब्यूटी का कंबीनेशन देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : ‘एक भारत-एक टिकट’ की तर्ज पर IRCTC के साइट पर बुक होगा मेट्रो का टिकट, नए नियम से जानिए कब से मिलेगी यह सुविधा

सिंगापुर (Singapore)

वैसे तो सिंगापुर कम करने वाले लोगों के लिए काफी महंगा है लेकिन आप अगर घूमने जाते हैं तो आप 23 से 24000 की फ्लाइट बुक कर सकते हैं। यह घूमने के लिए काफी अच्छा होता है यहां घूमने में आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने वाली है क्योंकि यह एक बेहद अच्छा डेस्टिनेशन है जो कि कम कीमत में आपको घूमने का लाभ देगा।


Share on