Apple Warning for iPhone : Apple ने यूजर्स को दी चेतावनी चाइनीज़ फ़ोन की तरह iPhone भी हो सकता है ब्लास्ट! न करें कभी ये Mistake

Follow Us
Share on

Apple Warning for iPhone : अक्सर ऐसा देखा जाता है कि हम रात को फोन लगा कर सो जाते हैं। Apple के द्वारा iPhone यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी किया गया है और आप अगर इन बात का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपके साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती है। एप्पल का फोन चार्ज करते समय कई बार आपको जोखिमों के बारे में बताया गया है जैसे की आग लगा बिजली का झटका लगा चोट लगने या फोन और संपत्ति के नुकसान होने की संभावना। इन खतरों से बचने के लिए एप्पल ने अपने यूजर्स को सलाह दिया है।

New WAP

कंबल या तकिया के नीचे रखकर नहीं करे चार्ज

एप्पल ने कंबल या तकिया के नीचे फोन चार्ज करने से आपको आगाह किया है। डिवाइस पावर अडॉप्ट एरिया वायरलेस चार्जर पर नहीं सोए और पावर स्रोत से कनेक्ट होने पर उन्हें कंबल तक किया या अपने शरीर के नीचे ना रखें। iPhone को पानी या तरल पदार्थ के पास रखकर चार्ज करने से बचें।

अगर कोई चार्जर खराब हो गया है तो तुरंत उसे हटा दें। आप अगर खराब चारजर से फोन चार्ज करते हैं तो आग लगने का खतरा होता है। खराब केवल या चार्जर का उपयोग करने या नमी की उपस्थिति में आईफोन को चार्ज करने पर आग लग सकती है। इसके वजह से आपकी संपत्ति और शरीर को नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़ें : यह पॉपुलर कंपनी लाई है गजब का ऑफर, सभी ग्राहकों को फ्री मिलेगी 100Mbps स्पीड, जाने कैसे करें क्लेम

New WAP

iPhone के द्वारा बताई गई बात को आप जरूर फॉलो करें। क्योंकि अगर आप इन बातों का फॉलो नहीं करते हैं तो आपके साथ घटना हो सकती है।


Share on