Travel Insurance Plan : आप भी जा रहे हैं परिवार संग विदेश घूमने तो जरूर कराएं यह इंश्योरेंस पॉलिसी, वरना बुरी तरह फंस जाएंगे आप

Follow Us
Share on

Travel Insurance Plan : सफर में जहां अच्छे अनुभव होते हैं वहां कई तरह के बुरे अनुभव भी हमको देखने को मिलते हैं। इंटरनेशनल ट्रिप पर यह बुरे अनुभव ज्यादा भारी पड़ जाते हैं, क्योंकि आप उन देशों के सिस्टम के बारे में ठीक से नहीं जानते हैं ना ही वहां के कानून के बारे में।

New WAP

वैसे मैं आपको एक ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए इससे आपकी बड़ी मदद होगी। कहीं ऐसे देश है जहां ट्रैवल इंश्योरेंस लेना वीजा लेने जीतना जरूरी होता है। ट्रैवल इंश्योरेंस लेने में कोई भी शर्त नहीं होती है। हालांकि आगे आने वाली किसी भी तरह की परेशानी के लिए तैयार रहना बहुत जरूरी है। इसी तैयारी के एक बहुत बड़ा हिस्सा है इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस।

ट्रैवल इंश्योरेंस आपका भविष्य बनाएगा सुरक्षित

इंटरनेशनल ट्रैवल प्लान मेडिकल इमरजेंसी, समाज की चोरी होना, फ्लाइट छुटने या कैंसिल होने, पासपोर्ट यार पैसे चोरी होने जैसी परिस्थितियों में फाइनेंसियल कवरेज देता है। फॉरेन ट्रैवल इंश्योरेंस में इसके अलावा कई तरह के अन्य कवरेज भी आपको मिलेगा। आप अपनी जरूरत के हिसाब से ट्रैवल इंश्योरेंस कस्टमाइज भी कर सकेंगे।

कई ऐसे देश होते हैं जहां का इलाज भारत की तुलना में काफी ज्यादा खर्चीला होता है। ऐसे देश में किसी भी तरह की इमरजेंसी आने पर आपको काफी ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है इसलिए आपको मेडिकल इंश्योरेंस लेना चाहिए।

New WAP

अगर नहीं लिया इंश्योरेंस तो क्या होगा

कई बार ऐसा होता है कि हमारा ट्रैवल बिना किसी परेशानी के आसानी से निपट जाता है और कोई समस्या नहीं आती है। लेकिन मान लीजिए कभी हमारे साथ कोई बहुत बड़ी समस्या आ गई और हमारा ड्राइवर अच्छे से नहीं निपटा तो क्या होगा। ऐसे में बिना इंश्योरेंस कि हमारा खर्चा बढ़ जाता है और हमारी परेशानियां भी।

इंश्योरेंस लेते समय इन बातों का रखें ध्यान

आप किसी भी इंश्योरेंस प्लान में पैसे लगाने से पहले यह जरूर देख ले कि उसमें कवरेज कितना हुआ है। सस्ते के चक्कर में कम कवरेज वाला प्लान लेना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। नीचे कुछ सवाल दिए गए हैं और इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले इन सवालों के बारे में जरूर देखें….

यह भी पढ़ें : इन पांच देशों में घूमने का खर्च आएगा सिर्फ पचास हजार, मन मोह लेगी इन देशों की खूबसूरती, देखिए लिस्ट

  • क्या मेडिकल कवरेज की सुविधा आपको मिली है?
  • क्या यह प्लान एक्सीडेंटल इंजरी कर करता है।
  • क्या यह प्लान एडवेंचर स्पोर्ट्स से होने वाली इंजरी को कवर करता है?
  • पासपोर्ट गुम जाने या चोरी होने पर डुप्लीकेट पासवर्ड बनाने का खर्च यह प्लान उठना है?
  • लुट चोरी की स्थिति में यह आपके साथ खड़ा रहता है?
  • फ्लाइट छूटने पर या कवरेज करता है?

Share on