Electric Scooter Saving : इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अभी तक आपके कितने रुपए बचाएं, चंद मिनटों में पता लगाएगा यह ऐप, आप भी करें इस्तेमाल

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Electric Scooter Saving

Electric Scooter Saving : ओला ने अपने ओला इलेक्ट्रिक अप का एक नया इनफॉरमेशन फीचर जोड़ा है।आपको बता दे कि इस ऐप पर अब आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर से अब तक की हुई सभी बचत के बारे में जानकारी आसानी से मिल जाएगी। क्या बताएगा कि आपने अब तक के सफर के दौरान कितना फ्यूल बचाया है।

New WAP

आप इस पर सभी तरह के डिटेल्स आसानी से देख पाएंगे। इसके साथ यह यह बात भी बताएगा कि एनवायरमेंट में को कितने कार्बन डाइऑक्साइड से बचाया है,यह भी आप इस ऐप के माध्यम से देख पाएंगे।15 अगस्त के दिन ओला के द्वारा इस ऐप पर मिलने वाले इनफॉरमेशन डिटेल को शेयर किया गया था जो कि अब ऐप पर देखने लगा है।

कंपनी के द्वारा app लोगों को चेंज कर दिया गया है। बता दे कि इसमें हल्की ऑरेंज थीम अब आपको देखने को मिलेगी साथ ही पहले कंपनी ने इसके लोगों के कलर को ग्रीन बना दिया था। हालांकि हर बार लोगों का कलर ओला टेक्स्ट को वाइट कलर में ही रखा जाता है। तो आईए जानते हैं कैसे मिलता है इससे सारे इनफॉरमेशन….

एप पर बचत की मिलती है सारी डिटेल्स

कोला इलेक्ट्रिक ऐप के होम पेज पर अब आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर से होने वाले बचत के बारे में जानकारी आसानी से मिलेगी। आप ऐप को नीचे की तरफ एस्क्रोल करते हैं तो आपको सेविंग की डिटेल्स आसानी से दिखेगी। यहां पर कंपनी के द्वारा #EndlCEage हैशटैग का इस्तेमाल भी किया गया है और इसके नीचे किलोमीटर फ्यूल सेविंग और CO2 और वाइट की डिटेल्स दी गई है। इसके नीचे आपको एक इंपैक्ट को शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा।

New WAP

जैसे यहां पर Narendra Jijhontiya मैं अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के 1958 रुपए की बचत की है और उनका स्कूटर अभी तक 837 किलोमीटर चला है। इश्क दौरान उसमें 20.9 लीटर फ्यूल सेव किया गया है और साथ ही 24.02 किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड से पर्यावरण को इसने बचाया है।

यह भी पढ़ें : सबके होश उड़ाने आई महिंद्रा की इलेक्ट्रिक INGLO-P1 थार SUV, कंपनी ने कीमत से उठाया पर्दा, जानिए डीटेल्स

भावेश के द्वारा बताया गया सेविंग का गणित

15 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लांचिंग इवेंट के दौरान भविष्य में एक ICE स्कूटर और एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से 3 साल में होने वाले सेविंग का गणित सबको बताया।ICE स्कूटर की ऑन रोड कीमत 97000 है वही 3 साल में फ्यूल और मेंटेनेंस का खर्च 91800 तक होता है। इस तरह इस स्कूटर में 3 साल में 1888,800 रुपए खर्च हो गए अब अगर बात ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की करें तो इसकी ऑन रोड कीमत 140000है। इसे 3 साल में एनर्जी और मेंटेनेंस का खर्च सिर्फ 7740 आएगा ऐसे इसका टोटल खर्च 147 740 रुपए ही आएगा। इस तरह आप एक ₹40060 की बचत करेंगे।

google news follow button