iPhone Ban in China : इस देश ने Apple कंपनी को दिया तगड़ा झटका, सरकारी कर्मचारी नहीं यूज़ करेंगे iPhone, जानिए क्या है वजह

Follow Us
Share on

iPhone Ban in China : चीन की सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए आईफोन बैन कर दिया है। बता दे की वॉल स्ट्रीट जनरल ने इस मामले में परिचित लोगों का हवाला दिया है और बुधवार को जानकारी दिया कि चीन ने केंद्रीय सरकारी एजेंसियों के अधिकारियों को APPLE के आईफोन और अन्य विदेशी ब्रांड वाले डिवाइस का उपयोग करने पर रोक लगा दी है।

New WAP

किन कारणों के चलते हुआ iPhone Ban in China

यहां तक कहा गया है कि अन्य देशों के डिवाइस को कॉलेज या ऑफिस में लेकर नहीं आना है। यह नया नीति चीन द्वारा विदेशी टेक्नोलॉजी पर अपनी निर्भरता को कम करने और साथी देश से संवर्धनशील जानकारी के प्रवाह को सीमित करने के लिए बनाया गया है।

राष्ट्र की सुरक्षा के लिए लिया गया है बड़ा फैसला

रिपोर्ट के अनुसार, कुछ एजेंसी कर्मचारियों को उनके वरिष्ठ के द्वारा चैट ग्रुप या बैठकों के माध्यम से डिवाइस को ऑफिस में नहीं लाने का सलाह दिया गया है। अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि यह आदेश कितना व्यापक है। चीन के द्वारा कई वर्षों से कुछ एजेंसियों में सरकारी अधिकारियों को आईफोन का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन लेटेस्ट आदेश के अनुसार यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है कि यह नियम सख़्ती से लागू की जाए।

Also Read: नोकिआ के इस फोन को देख iPhone के छुटे पसीने, DSLR कैमरा ने बनाया दीवाना, जानिए इसके फीचर्स

New WAP

सख़्ती से लागू किया जाएगा यह नियम

एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार चीन और अमेरिका के बीच तनाव के कारण चीन ने अपने चिप उद्योगों को कम कर दिया है। एक और रिपोर्ट आई है कि चीनी सरकार ने साल 2021 में अमेरिका के स्वामित्व वाली कंपनियों और सैन्य कर्मियों द्वारा टेस्ला वाहनों का उपयोग करने पर रोक लगा दिया गया है।


Share on