Tata Nano की बोलती बंद करने आ रही है Bajaj की Nano कार, बाइक की कीमत में माइलेज है जोरदार

Follow Us
Share on

Bajaj Nano Car Qute : भारतीय बाजारों में टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक अवतार की चर्चाएं तेज हो रही है लेकिन अभी तक इससे संबंधित कोई भी ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आई है। इन्हीं सब चर्चाओं के बीच बजाज ने ऑटोमोबाइल की दुनिया को हिला कर रख दिया है क्योंकि बजाज क्यूट (Bajaj Qute) अब प्राइवेट कार के तौर पर लॉन्च हो रही है। कंपनी ने बजाज क्यूट को 2018 में लांच किया था तब यह क्वाड्रिसाइकिल कैटेगरी में थी और इसकी कीमत 2.48 लाख रुपए थी।

New WAP

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी को बजाज क्यूट (Bajaj Qute) के लिए अप्रूवल मिल गया है और अब यह प्राइवेट कार के तौर पर भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। बजाज क्यूट 2018 में 3 लोगों के लिए ही उपयुक्त थी लेकिन अब यह 4 व्हीलर कार बनके सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। बजाज क्यूट की कीमतों में भी थोड़ा सा बदलाव हुआ है और पहले की अपेक्षा यह 50000 रुपये अधिक की कीमत पर लॉन्च हो रही है।

यह भी पढ़ें : एडवेंचर लुक और पॉवरफुल इंजन के साथ Fortuner को टक्कर देने आ रही है Mahindra Baaz

क्या होती है क्वाड्रिसाइकिल कैटेगरी?

आप सभी के मन में यह सवाल होगा कि क्वाड्रिसाइकिल कैटेगरी क्या होती है? क्वाड्रिसाइकिल कैटेगरी उन गाड़ियों के लिए होती है जोकि थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर के बीच की गाड़ी होती है। इसमें साधारण कार के सारे नियम पालन नहीं किए जाते हैं लेकिन अगर इसे कार के रूप में लॉन्च किया जाए तो आपको सारे नियम पालन करना होंगे। साधारण कार की तरह इसमें भी रूफ होता है जिसके चलते यह कार की तरह ही नजर आती है।

New WAP

यह भी पढ़ें : अब एक ही गाड़ी में ले Scorpio और Thar का मजा, आ रही है Mahindra Baaz, फीचर्स भी है एडवांस

बजाज क्यूट (Bajaj Qute) को नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल कैटेगरी में मान्यता मिल गई है जिससे अब यह 4 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ लांच होगी। बजाज क्यूट में कुछ बदलाव भी किए गए हैं जिससे इसका वजन 17 किलो तक बढ़ गया है वही इंजन की बात की जाए तो इसमें 216 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है जो 12 बीएचपी की पावर पैदा करता है। बजाज क्यूट की अधिकतम स्पीड 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा है की हो सकती है। क्वाड्रिसाइकिल कैटेगरी में लॉन्च के समय बजाज क्यूट पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में आई थी लेकिन अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पेट्रोल और सीएनजी के साथ इसमें एलपीजी भी दिया जाएगा।


Share on