एडवेंचर लुक और पॉवरफुल इंजन के साथ Fortuner को टक्कर देने आ रही है Mahindra Baaz

Follow Us
Share on

महिंद्रा की गाड़ियां भारत में काफी पसंद की जाती है इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण इनकी गाड़ियों की सेफ्टी रेटिंग और पावरफुल इंजन है। यही वजह है कि महिंद्रा भी अपनी पहचान को बनाए रखने के लिए काफी काम करती है। एक बार फिर महिंद्रा अपनी एक नई एसयूवी को लॉन्च करने वाली है जिसका नाम अभी रिवील नहीं किया गया है। लेकिन कंपनी के सूत्रों से यह पता चला है कि इस नई एसयूवी का नाम महिंद्रा बाज (Mahindra Baaz) रखा है।

New WAP

यह भी पढ़ें : बिना वेटिंग पीरियड के घर ले आये चमचमाती Maruti Brezza, कीमत भी है सिर्फ 6 लाख

महिंद्रा बाज (Mahindra Baaz) के फीचर्स

महिंद्रा बाज (Mahindra Baaz) काफी एडवांस फीचर्स और डिजाइन के साथ लॉन्च की जाएगी। इस एसयूवी में आपको सोनी साउंड सिस्टम, पावर विंडोज, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टेरिंग, एयर बैग, एलाय व्हील्स, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा बाज (Mahindra Baaz) को महिंद्रा एक्सयूवी 700 की तरह ही तैयार किया जाएगा। इसमें भी 2198 सीसी का bs6 इंजन होगा जो कि 172.45 बीएचपी की पावर पैदा करेगा। यह एसयूवी मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ लॉन्च की जाएगी।

यह भी पढ़ें : AccuAir सस्पेंशन सिस्टम के साथ Thar-Force का off roading गेम बदलने आ रही है Jeep Wrangler

New WAP

माइलेज के मामले में महिंद्रा बाज (Mahindra Baaz) को लेकर अभी तक कोई भी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कहा यह जा रहा है कि यह एसयूवी डीजल इंजन में ही आएगी। इसका डीजल इंजन 14 किलोमीटर से 17 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज देगा और इसका फ्यूल टैंक 55 लीटर तक होगा। महिंद्रा बाज (Mahindra Baaz) कुछ हद तक एक्सयूवी 700 की तरह होगी इसलिए इसकी कीमतें भी उतनी हो सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि महिंद्रा बाज (Mahindra Baaz) की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।


Share on