AccuAir सस्पेंशन सिस्टम के साथ Thar-Force का off roading गेम बदलने आ रही है Jeep Wrangler

Follow Us
Share on

Jeep Wrangler Accu Air Suspension : अमेरिकी कार निर्माता कंपनी ने अपनी ऑफरोडर एसयूवी जीप रैंगलर (Jeep Wrangler) को एक बार फिर नया रूप दिया है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने जीप रैंगलर का फेसलिफ्ट वर्जन अनवील किया था। जीप रैंगलर वर्ष 2017 में लॉन्च हुई थी जिसके बाद कंपनी ने 5 सालों बाद इसे नया रूप दिया है। जीप रैंगलर आज भी कई लोगों के लिए ऑफ रोडिंग एसयूवी का सबसे बेहतर विकल्प है क्योंकि यह किसी भी प्रतिद्वंदी के सामने आत्मसमर्पण नहीं करती है। नेक्स्ट जेनरेशन एयर सस्पेंशन कंट्रोल प्रोडक्ट्स कंपनी ने इसे बेहतर बनाने के लिए एक्टिव एयर सस्पेंशन किट लॉन्च किया है। एयर सस्पेंशन सिस्टम जीप रैंगलर को और भी बेहतर बनाता है।

New WAP

कैसे काम करता है एक्यू एयर सस्पेंशन सिस्टम

अगर आप भी ऑफ रोडिंग के दीवाने हैं तो जीप रैंगलर का एक्यू एयर सस्पेंशन सिस्टम आपको दीवाना बना देगा। एक्यू एयर सस्पेंशन सिस्टम बनाने वाली कंपनी का यह दावा है कि यह अभी तक का सबसे पहला डायनेमिक लिफ्टगेट है जो जीप रैंगलर के लिए बनाया गया है। इस एयर सस्पेंशन किट से जीप रैंगलर को 3 इंच तक ऊपर उठा सकते हैं जो कि ऑफ रोडिंग के लिए सबसे बेहतर विकल्प है। इस एक्टिवेट सिस्टम के साथ जेआरआई सस्पेंशन और ई लेवल कंट्रोल सिस्टम मिलता है जिसे आप कार में बैठे हुए या अपने मोबाइल से कंट्रोल कर सकते हैं।


AccuAir सस्पेंशन बनाने वाली कंपनी के प्रेसिडेंट मार्क टर्नर ने बताया कि यह अत्याधुनिक सस्पेंशन सिस्टम रैंगलर और ग्लेडिएटर जैसी ऑफरोडिंग एसयूवी के लिए सबसे उपयुक्त है। वे कहते हैं कि इस सस्पेंशन सिस्टम का उपयोग आप 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हुई गाड़ी में भी कर सकते हैं। यह चलने में आ रही बड़ी बाधाओं को पार करने में सहायता प्रदान करता है। उनका यह दावा है कि यह सस्पेंशन सिस्टम ऑफ रोडिंग के आपके अनुभव को पूरी तरह से बदल कर रख देगा।


Share on