बिना वेटिंग पीरियड के घर ले आये चमचमाती Maruti Brezza, कीमत भी है सिर्फ 6 लाख

Follow Us
Share on

Maruti Brezza : मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार है बाजार में इस कार की काफी अच्छी डिमांड है यही वजह है कि इसका वेटिंग पीरियड काफी लंबा है। वर्ष 2022 में मारुति ने विटारा ब्रेजा का मॉडिफाइड वर्जन मारुति ब्रेजा लांच किया था लॉन्च के बाद से ही इस गाड़ी को ग्राहकों ने काफी पसंद किया है। मारुति ब्रेजा के लुक और फीचर्स के कारण इसका वेटिंग पीरियड लंबा होता चला गया लेकिन पुरानी ब्रेजा की भी बाजार में अच्छी डिमांड है।

New WAP

अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं और आप की लिस्ट में मारुति ब्रेजा सबसे ऊपर है तो हम आपके लिए पुरानी ब्रेजा के कुछ विकल्प लेकर आए हैं। कार खरीदने और बेचने वाली कंपनी cars24 की वेबसाइट पर मारुति ब्रेजा के कई आकर्षक ऑप्शन अवेलेबल है। अगर आप भी नई मारुति ब्रेजा के वेटिंग पीरियड से परेशान होकर पुरानी ब्रेजा खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 6 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। इतनी रकम में आपको एक बढ़िया पुरानी मारुति ब्रेजा मिल सकती है।

पुरानी Maruti Brezza के चुने हुए मॉडल

हरियाणा रजिस्ट्रेशन Maruti Vitara Brezza VDI (O) MANUAL 2017 कुल 93,090km चली हुई है जिसकी कीमत 5.96 लाख रुपये राखी गई है। यह कार डीजल इंजन के साथ ही फर्स्ट ओनर कार है।

दिल्ली रजिस्ट्रेशन Maruti Vitara Brezza VDI MANUAL 2016 कुल 42,216km चली हुई जिसकी कीमत 5.88 लाख रुपये राखी गई मांगे जा रहे हैं। यह कार डीजल इंजन के साथ ही फर्स्ट ओनर कार है।

New WAP

दिल्ली रजिस्ट्रेशन Maruti Vitara Brezza LDI (O) 2018 कुल 36,747km चली हुई जिसकी कीमत 6.49 लाख रुपये राखी गई हैं। यह कार पेट्रोल इंजन के साथ ही फर्स्ट ओनर कार है।

दिल्ली रजिस्ट्रेशन Maruti Vitara Brezza ZDI AMT Auto 2018 कुल 69,862km चली हुई जिसकी कीमत 6.85 लाख रुपये राखी गई है। यह फर्स्ट ओनर कार डीजल इंजन के साथ मिलती है।

नोट: यह लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है।


Share on