अब एक ही गाड़ी में ले Scorpio और Thar का मजा, आ रही है Mahindra Baaz, फीचर्स भी है एडवांस

Follow Us
Share on

Mahindra Baaz Compact SUV: भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ऑटोमोबाइल की दुनिया में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। अपने नए नए मॉडल से महिंद्रा ने भारतवासियों का दिल जीता है इसी चरण में जल्द ही महिंद्रा अपनी एक नई कॉन्पैक्ट एसयूवी को भारत में लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से महिंद्रा अपनी एक कॉन्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है जिसमें काफी एडवांस फीचर्स को प्रयोग किया जाएगा। माना यह जा रहा है कि एडवांस कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारतीय मिडिल क्लास लोगों के लिए तैयार किया जा रहा है।

New WAP

भारतीय कार निर्माता कंपनियां पिछले कुछ समय से मिडिल क्लास भारतीयों की जरूरतों को समझते हुए कॉन्पैक्ट एसयूवी पर तेजी से काम कर रही है। इसी चरण में हुंडई एक्सटर कुछ ही समय में लांच होने वाली है जो मौजूदा समय की कॉन्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देगी। इन्हीं सब प्रतिनिधियों को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा अपनी नई एसयूवी महिंद्रा बाज़ (Mahindra Baaz) को लॉन्च करने वाली है।

Mahindra Baaz का इंजन और फीचर्स

यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक में ले पेट्रोल का मजा, भारत में लॉन्च हुई हाइब्रिड सुपरकार, देगी 3 sec में 100 km की रफ्तार

महिंद्रा की नई एसयूवी महिंद्रा बाज़ (Mahindra Baaz) में 1199 सीसी का इंजन हो सकता है जोकि 200 बीएचपी का पावर और 300 एनएम का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। महिंद्रा बाज़ (Mahindra Baaz) में 4 सिलेंडर इंजन होगा जिसका अधिकतम आरपीएम 4000 और न्यूनतम 2000 आरपीएम होगा।

New WAP

यह भी पढ़ें : लो भाई आ गयी मेड इन इंडिया Harley Davidson X 440, 3 लाख रुपये से कम में हो सकती है लॉन्च

मिडिल क्लास फैमिली को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा बाज़ (Mahindra Baaz) को तैयार किया जा रहा है जिसकी कीमतें भी काफी साधारण रखी जाएगी। ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट्स का कहना है कि इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख और टॉप मॉडल की कीमत 12 लाख तक हो सकती है। महिंद्रा बाज़ (Mahindra Baaz) में 35 लीटर का फ्यूल टैंक होगा जो कि पेट्रोल और डीजल दोनों के लिए होगा। माइलेज की बात की जाए तो इसका पेट्रोल वर्जन 19 किलोमीटर और डीजल वर्जन 17 किलोमीटर की माइलेज देगा।


Share on