भारत-चीन युद्ध के दौरान सेना में थे ‘शकुनी मामा’, फिर इस तरह रखा गूफी पेंटल ने एक्टिंग की दुनिया में कदम

Follow Us
Share on

Goofy Paintl Career: मनोरंजन जगत से जुड़ी एक और शॉकिंग खबर सामने आ रही है। महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले जाने माने कलाकार गूफी पेंटल अब इस दुनिया में नहीं रहे। बता दें कि, पिछले लंबे समय से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। ऐसे में अब उनसे जुड़ी खबर सामने आई है कि उन्होंने आज यानी 5 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

New WAP

कलाकार के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनका इस तरह चले जाना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है। शकुनी मामा का किरदार निभा कर बड़ी लोकप्रियता हासिल करने वाले गूफी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी दमदार अदाकारी का जलवा बिखेर चुके हैं।

साल 1975 में आई फिल्म रफूचक्कर से मनोरंजन जगत में अपने कदम रखने वाले कलाकार अपने करियर में काफी ज्यादा सफल रहे हैं। लेकिन उनका शकुनी मामा वाला किरदार सबसे ज्यादा पॉपुलर रहा है, जो कि अमर माना जाता है। उन्होंने महाभारत में काफी शानदार मामा शकुनि का किरदार निभाया। बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि मनोरंजन जगत में अपने कदम रखने से पहले गूफी पेंटल सेना में कार्यरत थे।

एक निजी चैनल को इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी कि साल 1962 में जब भारत और चीन का युद्ध चल रहा था उस समय कलाकार अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और इस समय ही सेना में भर्ती भी चल रही थी। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि उनका शुरू से सपना रहा था सेना में जाने का, ऐसे में उन्होंने सेना को ज्वाइन किया और आर्मी आर्टिलरी में शामिल हो गए।

New WAP

कलाकार ने आगे बताया कि जिस समय सेना में वह सेवा दे रहे थे। उस समय मनोरंजन का कोई जरिया नहीं था ऐसे में सभी लोग मिलकर रामलीला ही किया करते थे। जिसमें उन्होंने कई बार सीता का किरदार निभाया था। वे बताते थे कि मासूम रजा के कहने पर उन्होंने मामा शकुनी का किरदार निभाया जो कि हमेशा के लिए अमर हो गया आज उन्हें उनके नाम से ज्यादा मामा शकुनी के नाम से जाना जाता है।


Share on