बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार सलमान खान अपनी अदाकारी के साथ ही अपने फिल्मी करियर के लिए भी जाने-जाते हैं। उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। आज वह बॉलीवुड के टॉप कलाकारों में गिने जाते हैं। 55 साल के हो चुके सलमान खान आज भी अपनी शादी की खबरों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं।

इतना ही नहीं वह आज भी सभी को चहिते कलाकारों में से एक है। सलमान खान की फिल्म आज भी लोग उतनी ही पसंद करते हैं जितनी 90 के दशक में किया करते थे। लेकिन सलमान खान अपने गुस्से को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चाओं में रहते हैं। हाल ही में उन का रौद्र रूप एक बार फिर सभी को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर देखने को मिला है। उनका एक वीडियो हाल ही में वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वे किस तरह से पैपराजी पर गुस्सा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
उनका यह वीडियो सामने आने के बाद से ही सब इस बात को जानने में लगे हुए कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ जो सलमान खान इतना ज्यादा उखड़ गए। हमेशा लाइमलाइट में रहने वाले सलमान खान की हर एक मोमेंट को कैद करने के लिए वे जहां भी जाते हैं कई कैमरामैन उनके पास मौजूद रहते हैं। ऐसे में जब वे हाल ही में दुबई से वापस लौटे तो मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी फोटो और वीडियो लेने के लिए कई कैमरामैन मौजूद थे।

लेकिन इस दौरान सलमान खान को ग़ुस्से में नजर आए और एक पैपराजी पर चिल्ला दिए। उनका या वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वही उनके गुस्से को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि लंबा सफर तय करने के बाद वे थके हुए महसूस कर रहे थे। ऐसे में उनकी से बाहर बार फोटो लेकर कहां जा रहा था इस वजह से वे कैमरामैन के ऊपर भड़के हैं। वीडियो में ऐसा दिखाई दे रहा है कि उनका फोटो खिंचवाने का मन नहीं है और कैमरामैन उनसे जबरदस्ती कर रहे हैं ऐसे में उन्हें गुस्सा आता है।