Airtel लेकर आया सबसे अधिक वैलिडिटी वाला प्लान, फ्री डेटा-कालिंग-sms के बाद Jio, BSNL की हुई छुट्टी

Follow Us
Share on

Airtel Unique Validity Prepaid Plan : टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Company) अपने ग्राहकों के लिए हमेशा नए-नए प्रीपेड प्लान लॉन्च करती रहती है ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर उसका फायदा उठा सकें। भारत की सबसे मशहूर टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) के पास भी अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक प्रीपेड प्लांस है। दरअसल कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान रुपए 289 का जोड़ा है जिसमें यूजर्स को 5g अनलिमिटेड डाटा व पहले से कहीं अधिक वैलिडिटी मिलती है। कंपनी ने इस प्लान को अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर फीचर्ड किया है।

New WAP

Jio से अधिक वैलिडिटी दे रहा Airtel

यह भी पढ़ें : इन 43″ ब्रांडेड स्मार्ट LED TV पर मिल रहा है 30 हजार तक का डिस्काउंट, 30W का दमदार डॉल्बी साउंड

टेलीकॉम कंपनी जिओ (Jio) और एयरटेल (Airtel) में अक्सर प्रतीस्पर्धा चलती रहती है यही कारण है कि दोनों ही कंपनियां यूनिक प्रीपेड प्लान लॉन्च करती रहती हैं। एयरटेल ने भी अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक यूनिट वैलिडिटी वाला प्लान लॉन्च किया है जिसमें वह 35 दिनों की वैलिडिटी देती है। एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान की कीमत 289 रुपये है तथा इसमें यूजर्स को 4GB डाटा 300 sms और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हेलो ट्यून, फ्री विंक म्यूजिक बेनिफिट अलग से मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : प्रतिदिन 7 रुपये के खर्च में पाएं 5 gb डेटा और अनलिमिटेड कालिंग, जानें कितने दिनों की होगी वेलिडिटी

New WAP

एयरटेल (Airtel) का यह एक यूनिट वैलिडिटी प्लान है क्योंकि अन्य कोई भी टेलीकॉम कंपनी इस तरह का प्रीपेड प्लान अपने ग्राहकों को नहीं देती है। कीमत और वैलिडिटी का हिसाब लगाया जाए तो यह प्लान प्रतिदिन 8.25 रुपये खर्च के साथ मिलता है। एयरटेल भारत के हर हिस्से में तेजी से 5जी सर्विसेस का विस्तार कर रहा है और ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डाटा उपलब्ध करा रहा है। एयरटेल उन प्रीपेड ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री डाटा प्रदान कर रहा है जो 239 रुपये से अधिक का रिचार्ज करते हैं।


Share on