Samsung 55″ Crystal 4K टीवी पर पहली बार मिल रहा इतना बड़ा डिस्काउंट, जल्दी करें सिर्फ कुछ टीवी बचे शेष

Follow Us
Share on

Samsung 55″ TV Big Discount : क्या आप भी घर के लिए एक स्मार्ट टीवी (Smart TV) की तलाश कर रहे हैं और क्या आपने इसके लिए ऑनलाइन ऑफलाइन सभी जगह तलाश किया हैं? तो हम आपके लिए लाए हैं शानदार क्वालिटी और बड़े डिस्प्ले वाले ऐसा स्मार्ट टीवी जिस पर भारी छूट मिल रही है। इस टीवी पर मिलने वाला डिस्काउंट अभी तक का सबसे अधिक डिस्काउंट है और यह टीवी सबसे कम कीमत पर उपलब्ध हो रहा हैं।

New WAP

भारत में इन दिनों लगभग सभी हिस्सों में मानसून सक्रिय है यही वजह है कि अलग-अलग कंपनियां अपने इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद पर सेल या ऑफर जारी करती हैं। ऐसे में सैमसंग (Samsung) और अमेजॉन (Amazon) कंपनी ने भी अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर लांच किया है इस ऑफर में आप शानदार क्वालिटी वाला स्मार्ट टीवी जो कि 55″ क्रिस्टल टीवी है भारी छूट पर खरीद सकते हैं। यह स्मार्ट टीवी लॉन्च के बाद से अभी तक के सबसे कम मूल्य पर बेचा जा रहा है तो आपको इस पर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Samsung 55″ Crystal 4K के फीचर्स

यह भी पढ़ें : आधे से कम दाम में मिल रहे हैं Samsung Smart TV, जानें 43″, 50″, और 55″ पर मिल रहे ऑफर

सैमसंग 55 इंच क्रिस्टल 4K (Samsung 55″ Crystal 4K) टीवी है जिसका खुदरा मूल्य 64,900 रुपये है यह टीवी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन पर 16,910 रुपए डिस्काउंट के बाद 47,990 रुपए में बेचा जा रहा है। अगर आप इस स्मार्ट टीवी की खरीद के साथ एचडीएफसी बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड ईएमआई के अंतर्गत उपयोग करते हैं तो आपको 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। कई अन्य बैंकों के कार्ड नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज बोनस के रूप में 2500 रुपए तक आप इस डील में बचा सकते हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : Xiaomi ने लांच किया 43″ का नया स्मार्ट FHD टीवी, 16W स्पीकर देंगे घर में सिनेमा का मजा सिर्फ…

सैमसंग 55 इंच क्रिस्टल 4K टीवी (Samsung 55″ Crystal 4K) की खासियत की बात की जाए तो इस टीवी में यूएचडी रिजॉलूशन है तो वही 60 हर्ट्ज़ इसका रिफ्रेश रेट है। इस टीवी के डिस्प्ले में एलईडी पैनल लगा हुआ है जो अल्ट्रा एचडी 4K क्वालिटी का अनुभव देता है। टीवी में एक्सटर्नल डिवाइस जोड़ने के लिए 3 एचडीएमआई (HDMI) और 1  यूएसबी (USB) कनेक्टर दिया हुआ है। इस टीवी में 20 W के 2 स्पीकर लगे हुए हैं जो डॉल्बी डिजिटल प्लस (Dolby Digital Plus) और Q Symphony के साथ साउंड आउटपुट को बेहतर बनाते है। टीवी में वॉइस असिस्टेंट का फीचर भी मिलता है तो वही स्क्रीन मिररिंग के लिए भी दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी में कई सारे ओटीटी एप्लीकेशन (OTT Apps) पहले से इंस्टॉल मिलते हैं।


Share on