बॉबी देओल की पत्नी तान्या से सेट पर भिड़ीं करीना कपूर, देओल परिवार की बहु ने भी थप्पड़ से की बोलती बंद

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

tanya slapped kareena

Tanya Deol slapped Kareena Kapoor : देओल परिवार की बहुएं अक्सर कम ही नजर आती है लेकिन पिछले दिनों सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी में पूरा देओल परिवार धूम मचाता दिखा। देओल परिवार में हुए इस कार्यक्रम की हर तरफ खूब चर्चा रही और देओल परिवार की बहुओं ने एक बार फिर सभी को अपनी खूबसूरती से हैरान किया है। शादी में शामिल हुए करण देओल के दादा धर्मेंद्र ने भी खूब इंजॉय किया था। इस दौरान बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल काफी स्टाइलिश अवतार में दिखाई दी थी। उनके ऑउटफिट्स और उनकी खूबसूरती की सभी लोग चर्चा कर रहे थे।

New WAP

हालांकि तान्या कम मौकों पर नजर आती है लेकिन जब भी वह दिखाई देती है तो चर्चा का विषय रहती हैं। आज हम आपको तान्या की खूबसूरती के बारे में नहीं बल्कि उनके एक खतरनाक झगड़े के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर शामिल थी। यह किस्सा फिल्म अजनबी की शूटिंग के दौरान का था जब करीना और तान्या के बीच फिल्म के सेट पर जमकर कहासुनी हुई। इस फिल्म में बॉबी देओल के साथ अक्षय कुमार और बिपाशा बासु भी थी।

यह भी पढ़ें : बॉबी देओल की पत्नी तान्या किसी अभिनेत्री से कम नहीं, शादी की सालगिरह पर खास अंदाज में दी बधाई

बिपाशा बासु थी झगडे की वजह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanya Deol (@iamtanyadeol)

इस फिल्म में बिपाशा बसु जो कि इंडस्ट्री में नई आयी थी लिहाजा बॉबी देओल की पत्नी तान्या ने उनकी मदद करना उचित समझा। तान्या ने बिपाशा बसु के लुक्स को बेहतर बनाने के लिए उनकी काफी मदद की थी तो वही उनके आउटफिट्स को लेकर भी उन्होंने काफी सहयोग किया था। बस फिर क्या था सेट पर मौजूद करीना कपूर और उनकी मां बबीता को तान्या का इस तरह सहयोग करना बिल्कुल पसंद नहीं आया। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि करीना कपूर की मां बबीता ने तान्या को जमकर फटकार लगाई। तान्या को अचानक बबीता का गुस्सा करना समझ नहीं आया और उन्होंने बबीता को करारा जवाब दिया।

New WAP

यह भी पढ़ें : करीना कपूर ने खोले अपने बेडरूम के राज, बताया बेड पर सैफ अली खान के साथ इन दो चीजों के बिना नहीं मिलता सुकून

मां बबीता की हो रही बेज्जती को देख करीना कपूर खुद को रोक नहीं पाई और वह भी तान्या से जाकर भीड़ गई क्योंकि उन्हें भी तान्या का बिपाशा की मदद करना पसंद नहीं था। दोनों के बीच कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई की तान्या ने करीना को जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया। इस बात को सेट पर ही दबा दिया गया और कभी भी पुष्टि नहीं हो पाई। हालांकि करीना कपूर सार्वजनिक रूप से इस बात को कबूल कर चुकी है कि उन्हें तान्या पसंद नहीं है। जिसकी वजह से उनका व्यवहार, जो उन्होंने मेरी मां बबीता के साथ किया था लेकिन बॉबी देओल से मेरी दिक्कत सुलझ सकती है।

google news follow button

Leave a Comment