Abhishek Bachchan Jaya Bachchan : मां जया बच्चन को लेकर अभिषेक ने कह दी बड़ी बात, बोले हिम्मत हो तो जाकर पार्लियामेंट में बता दो उन्हें

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Abhishek Bachchan Jaya Bachchan

Abhishek Bachchan Jaya Bachchan : आजकल बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन सुर्खियों में बने हुए हैं और लगातार उनके चर्चे हो रहे हैं। जल्द अभिषेक बच्चन की सपोर्ट ओरिएंटेड फिल्म घूमर रिलीज होगी। इस फिल्म में वह कोच की भूमिका निभा रहे हैं। अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन भी आजकल रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म के वजह से सुर्खियां बटोर रही है।

New WAP

इस फिल्म में जया बच्चन ने बेहद घमंडी महिला का किरदार निभाया है जो सिर्फ पैसा कमाने और अपना शान शौकत को ऊंचा रखने में भरोसा रखती है। जब अभिषेक बच्चन से पूछा गया कि उन्हें अपनी मां का यह किरदार कैसा लगा तो उन्होंने यह बात पार्लियामेंट में जाकर बताने की कह दी।

अभिषेक बच्चन बोले मां की संसद में करो तारीफ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इंडिया टुडे को अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी मां का यह रोल पसंद आया इसे जज करना बेहद मुश्किल है। इस फिल्म में जया बच्चन ने धन लक्ष्मी का किरदार निभाया जो की बेहद फेमस हुआ है और इसको लेकर कई तरह के मिम्स भी बने हैं। जब यह बात अभिषेक बच्चन को पत्रकारों ने बताया तो उसने कहा कि इस बात का चर्चा आप लोग जाकर पार्लियामेंट में करो। इसके बाद एक्टर जोर-जोर से हंसने लगे।

अभिषेक के लिए मां को जज करना मुश्किल

जया बच्चन की तारीफ करते हुए एक्टर ने कहा कि मैंने यह फिल्म अपने मां के साथ ही देखी है। उन्होंने कहा कि मेरी मां घर की इकलौती ऐसी सदस्य है जिसे मैं एक्टर के रूप में नहीं देखता क्योंकि वह मेरी मां है। आगे अभिषेक बच्चन ने कहा कि जहां तक मेरी पत्नी और मेरे पिता का सवाल है तो उन्हें मैं एक बेहतर एक्टर और परफॉर्मर के रूप में देखता हूं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए मेरी मां को जज करना या आंकना बहुत ही मुश्किल है।

New WAP

यह भी पढ़ें : इस तरह बुक करें Gadar 2 के लिए सस्ती टिकट, 5000 तक मिलेगा कैशबैक, बेहद आसान है तरीका

बता दे कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य किरदार में दिखाते हैं। वही शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी यहां लीड रोल में दिखाई देते हैं। बात अगर अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर की करें तो वह 18 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

google news follow button