90 साल पहले महज सिर्फ 18 रुपये में मिलती थी Atlas साइकिल, देखें 1934 का वायरल हो रहा बिल

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Cycle Bill of 1934 rs 18

1934 Bill Of Cycle : पहले के जमाने में लोग एक जगह से दूसरे जगह पैदल ही चल कर जाते थे क्योंकि उस समय आवागमन के साधन बहुत कम थे या जो थे वह काफी महंगे थे। फिर धीरे-धीरे समय आगे बढ़ता गया तब साइकल का आविष्कार हुआ फिर बाइक आ गई और अब तो लोग ट्रेन और हवाई जहाज से सफर कर रहे हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब साइकल होना या तो बड़े लोगों की पहचान थी या रईसों की सवारी। जैसे जैसे समय आगे बढ़ता गया वैसे नई नई साइकिल बाजार में आने लगी और इनकी कीमतों में भी बढ़ोतरी होने लगी। आपको इस बात से आश्चर्य नहीं होगा कि किसी जमाने में मिलने वाली साइकिल की कीमत आज के समय में मिलने वाली एक चॉकलेट के बराबर थी।

New WAP

इन दिनों सोशल मीडिया पर 1934 में खरीदी गई एक साइकिल का पुराना बिल काफी वायरल हो रहा है। इस बिल के पुराने होने का अंदाजा इसकी पेपर क्वालिटी देख कर ही लगाया जा सकता है। जैसे ही यह बिल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने अपना बचपन याद करते हुए इस पोस्ट पर खूब कमेंट किए हैं। तो वहीं कुछ लोग इस बिल की तुलना आज के समय में मिलने वाली वस्तुओं के दाम से करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हम आपको बताते हैं कि इस बिल में साइकिल की कीमत और इसके वायरल होने के पीछे की क्या कहानी है।

यह भी पढ़ें : मास्टरजी की अनोखी क्लास, डांस करते हुए सीखा रहे बच्चों को पहाड़ा, लोग बोले-ऐसे गुरु की सबको जरूरत

पुराना बिल देख यूजर्स हुए हैरान

1934 में मिलने वाली साइकल का यह बिल 90 साल पुराना है जिसमें तारीख 7 जनवरी 1934 लिखी हुई है। इस साइकिल को कोलकाता की एक दुकान से खरीदा गया था और दुकान का नाम कुमुद साइकल वर्क्स था। आज कलकत्ता शहर को उस समय कोलकाता के नाम से जाना जाता था। 90 साल पुराने इस बिल पर साइकिल का दाम मात्र 18 रुपये लिखा हुआ है जिसे ट्विटर पर पोस्ट कर शेयर किया गया है।

New WAP

यह भी पढ़ें : फेसबुक को यूजर का अकाउंट लॉक करना पड़ा भारी, मुआवजे में देने पड़े 41 लाख रुपये, जाने पूरा मामला

पोस्ट करने वाले पुष्पित मेहरोत्रा ने कैप्शन में लिखा है 90 साल पुरानी साइकिल का बिल। मेरा मानना है कि उस समय 18 रुपये आज के 1800 रुपये के बराबर है क्या मैं सही हूं? जैसे ही यह बिल सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ लोगों की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया। कई लोग इस दाम की तुलना में आज मिलने वाली वस्तुओं से करते हुए अतीत को याद करके भावुक भी हुए हैं।

google news follow button

Leave a Comment