रवीना टंडन की बेटी राशा ने दिखाया सिंगिंग टैलेंट तो फंस ने की माँ सरस्वती से तुलना, वीडियो हुआ वायरल

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Rasha Tondon Singing video

रवीना टंडन (Raveena Tondon) की बेटी राशा (Rasha) ने बॉलीवुड डेब्यु नहीं किया है लेकिन फिर भी उनकी हर जगह तारीफ होती रहती है। इसकी एक वजह यह भी है कि वह एक सोशल मीडिया स्टार है जिन्हें हर कोई पसंद करता है। लेकिन अब वह दिन दूर नहीं है जब राशा बॉलीवुड में अपनी कलाकारी दिखाएंगी। दरअसल राशा अजय देवगन के भांजे अमन देवगन संग फिल्म में नजर आने वाली है जिसे अभिषेक कपूर निर्देशित कर रहे हैं। अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले राशा ने अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाया जिसे देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया।

New WAP

राशा टंडन का सिंगिंग वीडियो वायरल

राशा टंडन (Rasha Tondon) ने वर्ल्ड म्यूजिक डे (World Music Day) पर स्टेज पर गाना गाया जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में रासा ने ब्लैक कलर की शॉर्ट्स ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी हुई थी और इसी के साथ मिलते-जुलते कलर के बूट्स पहने हुए थे। राशा ने वेलेरी बाय एमी वाइनहाउस गाना बहुत ही सुरीली आवाज में गाया है। राशा को बचपन से ही म्यूजिक में दिलचस्पी रही है यही वजह है कि लगातार प्रयास करते हुए उन्होंने अपने इस टैलेंट को निखारा है।

यह भी पढ़ें : ड्रग्स केस के बाद शाहरुख़ खान और बेटे आर्यन से इस मामले में पूछताछ करेगी CBI, 23 जून तक का है समय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rasha (@rashathadani)

New WAP

6 वर्ष की उम्र से सीखा संगीत

राशा टंडन (Rasha Tondon) ने जब अपने इस वीडियो को सोशल मीडिया ऐप पर पोस्ट किया तभी से उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है कि आपकी आवाज और चेहरा मुझे मोटिवेशन देता है, तो वही दूसरे फैन ने लिखा आपकी आवाज बहुत प्यारी है। एक फैन ने मस्ती करते हुए राशा से पूछा कि करण जौहर की फिल्म कब साइन करोगी तो उन्होंने जवाब दिया केजो की पिक्चर कब साइन कर रहे हो।

यह भी पढ़ें : नाम के कपड़े पहनकर स्विमिंग पूल में योगा करती दिखीं शर्लिन चोपड़ा, वीडियो देख लोगों ने लगाई क्लास

राशा टंडन (Rasha Tondon) को बचपन से ही संगीत में रुचि रही है यही वजह है कि वह 6 वर्ष की उम्र से संगीत सीख रही है। उस्ताद कादिर मुस्तफा से राशा ने क्लासिकल संगीत की शिक्षा ली जिसके बाद उन्होंने भारत के जाने-माने सिंगर शंकर महादेवन की अकैडमी से कोर्स भी किया है। कुछ दिनों पहले राशा अपने को-स्टार के साथ लंच पर गई थी इस फिल्म में राशि के साथ अमन और डायना पेंटी भी नजर आएंगे। हालांकि अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का टाइटल अभी निश्चित नहीं हुआ है।

google news follow button

Leave a Comment