ड्रग्स केस के बाद शाहरुख़ खान और बेटे आर्यन से इस मामले में पूछताछ करेगी CBI, 23 जून तक का है समय

Follow Us
Share on

आर्यन खान (Aryan Khan) क्रूज़ ड्रग्स केस से जुड़े मामले की जांच कर रहे हैं एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) 23 जून तक गिरफ्तारी से बचे हुए हैं। समीर वानखेडे रिश्वतखोरी और जबरन वसूली भ्रष्टाचार मामले में घिरे हुए हैं इस मामले की जांच कर रही सीबीआई केस को आगे बढ़ाने के लिए शाहरुख (Shahrukh Khan) और उनके बेटे आर्यन खान से पूछताछ करेगी। शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) के बयान के बाद से ही समीर वानखेडे भ्रष्टाचार के आरोपों से घिर गए हैं।

New WAP

मैनेजर पूजा ददलानी ने एनसीबी की विजिलेंस टीम को बयान दिया था कि समीर वानखेडे टीम ने फिल्म अभिनेता शाहरूख खान से पैसे वसूलने की कोशिश की थी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आर्यन खान को कॉर्डेलिया क्रूस ड्रग्स केस से बचाने के लिए 18 करोड रुपए की डील हुई थी जिसमें 50 लाख रुपये एडवांस के रूप में दिए गए थे। इस डील की जानकारी केस के मुख्य गवाह प्रभाकर सेल ने भी अपने आखिरी बयान में दी थी। नाम नहीं बताने की शर्त पर समीर वानखेडे केस से जुड़े अधिकारी ने न्यूज़ वेबसाइट को बताया कि हम जल्द ही आर्यन खान के बयान दर्ज करेंगे।

यह भी पढ़ें : शाहरुख खान के लाडले Aryan Khan पर लट्टू हुई पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली, इस तरह किया प्यार का इजहार

25 करोड़ की वसूलने की साजिश

अक्टूबर 2021 में कॉर्डेलिया क्रूस पर एनसीबी की छापेमारी के दौरान आर्यन खान समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उक्त मामले में आर्यन खान को 25 दिन जेल में बिताने पड़े थे जिसके बाद उन्हें जमानत मिली थी। एनसीबी ने दावा किया था कि आर्यन खान अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी से जुड़े हुए हैं लेकिन पुख्ता सबूतों के अभाव में कोर्ट ने यह माना कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया गया है। इसके बाद गठित की गई विजिलेंस की विशेष जांच दल ने यह आरोप तय किए कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के बदले 25 करोड़ रुपये वसूलने की साजिश रची गई थी।

New WAP

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ SRK के बेटे Aryan Khan के हमशक्ल का वीडियो, गरबा खेलते देख फैंस हुए कनफ्यूज

रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीआई की टीम तकनीकी और कागजी सबूतों का आकलन कर रही है इसमें व्हाट्सएप चैट, एनसीबी की डिटेल इंटरनल रिपोर्ट, समीर वानखेडे की अक्टूबर की कॉल डिटेल्स और गवाह शामिल है। जांच के दौरान यह भी सब पता चला है की एनसीबी के इंफॉर्मेशन नोट में अंत में आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट का नाम जोड़ा गया है। फिलहाल एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे को मुंबई हाईकोर्ट से 23 जून तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत मिली हुई है। इस मामले में समीर वानखेडे की संपत्ति भी सीबीआई के जांच के दायरे में है।


Share on