Yashasvi Jaiswal : सुबह साढ़े 4 बजे पिता को वीडियो कॉल कर भावुक हो गए यशस्वी जयसवाल, कह दी दिल छू लेने वाली बातें

Follow Us
Share on

Yashasvi Jaiswal : युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने विस्फोटक अंदाज में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया है। यशस्वी ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में शतकीय पारी खेल कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने डोमिनिका टेस्ट में 171 रन बनाए और कैप्टन रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 229 रनों की पार्टनरशिप की। तीसरे दिन भारत ने यह मैच पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया और प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से यशस्वी जायसवाल को नवाजा गया।

New WAP

यूपी के भदोही के रहने वाले यशस्वी जायसवाल कम उम्र में ही मुंबई चले गए थे और उन्हें जेब खर्च चलाने के लिए पानीपूरी बेचना पड़ा था। अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में सैकड़ा जड़ने के बाद यशस्वी ने भारतीय समय के अनुसार सुबह के 4:30 बजे अपने पिताजी को वीडियो कॉल किया तो वह भावुक हो गए और आंखों में आंसू नजर आए। यशस्वी के पिताजी भूपेंद्र जायसवाल की भदोही में छोटी सी पेंट की दुकान है।

यह भी पढ़ें : IPL में छाया गोलगप्पे बेचने वाले का बेटा, अब शतक ठोककर पहनी ऑरेंज कैप

पिता से बात करते Yashasvi Jaiswal हुए भावुक

यशस्वी के पिता ने मीडिया को बताया कि भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी ने डोमिनिका टेस्ट मैच के दौरान सुबह तकरीबन 4:30 उन्हें वीडियो कॉल किया। उन्होंने कहा कि उसने अपना सैकड़ा जड़ने के बाद सुबह तकरीबन 4:30 बजे वीडियो कॉल किया जिसमें वह रो रहा था। यह काफी भावुक पल था। उसे आराम की जरूरत थी इसलिए वह अधिक देर तक बात नहीं कर सका। उसने मुझे केवल इतना पूछा कि आप प्रसन्न है ना पापा?

New WAP

यह भी पढ़ें : पिता ले जा रहे थे कावड़ तब हीरो बने यशस्वी जायसवाल, लगा दी रिकॉर्ड की झड़ी मिला खास ईनाम

बता दें कि यह 21 वर्षीय युवा बैटर यशस्वी ने पहले ही मुकाबले में 171 रन बनाए और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।‌ उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ शानदार 229 रनों की पार्टनरशिप की। वह टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण पर 150 रन बनाने वाले पांचवे सबसे कम आयु के बेस्टमैन बन गए हैं।


Share on