Yashasvi Jaiswal Story: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल का शुभारंभ 31 मार्च से हो गया। अब तक आईपीएल में 40 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं और सभी काफी ज्यादा रोमांचित रहे हैं। बता दें कि सभी टीम में आईपीएल के ट्रॉफी जीतने के लिए अपना दमखम लगा रही है सभी टीमों की तरफ से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
आईपीएल की सभी टीमों में विदेशी खिलाड़ियों के साथ ही कई जाने-माने उभरते भारतीय खिलाड़ी भी देखने को मिल रहे हैं। इनमें बहुत से खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जो कि इतना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं कि उनकी जमकर चर्चाएं हो रही है। इनमें ही नाम आता है यशस्वी जयसवाल का जो कि राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं।
यशस्वी जयसवाल का अब तक आईपीएल का सफर काफी शानदार रहा है उन्होंने हाल ही में मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंद पर अपना शतक बनाया इतना ही नहीं उन्होंने 124 रन की पारी खेली हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिलवा पाए लेकिन उन्होंने मैदान पर जिस तरह से बल्लेबाजी करी सब उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Innings – 9
Runs – 428
Average – 47.56
Strike Rate – 159.70
Fifties – 3
Century – 1
Fours – 56
Sixes – 18Yashasvi Jaiswal has announced his arrival in IPL 2023 with a bang 💥💪#YashasviJaiswal #RR #MIvsRR #IPL2023 #Cricket pic.twitter.com/7hvukz0IiK
— Wisden India (@WisdenIndia) May 1, 2023
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ओपनिंग करने वाले यशस्वी जयसवाल भारतीय टीम के लिए आने वाला बेहतर भविष्य माने जा रहे हैं जिस तरह से मैदान पर हर तरफ उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं। सभी उनकी जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि यशस्वी जयसवाल यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है।
जानकारी के लिए बता दें कि यशस्वी जयसवाल पेट पालने के लिए आजाद मैदान में राम लीला के दौरान पानी-पूरी (गोलगप्पे) और फल भेजा करते थे। उन्होंने काफी संघर्ष किया उन्हें खुले आसमान के नीचे सोना पड़ता था इतना ही नहीं शर्ते पूरी करने के बाद उन्हें टेंट के नीचे पनाह मिलती थी उन्होंने अपने पिता के साथ गोलगप्पे भी बेचे। लेकिन आज यशस्वी जयसवाल अपने पिता का खूब नाम रोशन कर रहे हैं।