World Cup Ticket 2023 : पाकिस्तान क्रिकेटरों की मैच फीस से भी ज्यादा है वर्ल्डकप के टिकट की कीमत, खरीदना आम लोग के बस की बात नहीं

Photo of author

By Tejasvini Sukla

World Cup Ticket 2023

World Cup Ticket 2023 : इंडिया-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच 10 सितंबर को देखने को मिलेगा इसके बाद तुरंत वर्ल्ड कप का मैच शुरू हो जाएगा। इंडिया-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच होने वाला है जिसके लिए टिकट बेचा जा रहा है। 29 अगस्त से लेकर 3 सितंबर को केवल 1 घंटे में पूरी टिकट की बिक्री हो गई है। हालांकि कुछ टिकट बचा हुआ है जिसका कीमत सुनकर आपको अंदाजा नहीं होगा।

New WAP

World Cup ticket 2023 की कीमतें आसमान पर

साउथ प्रीमियम ईस्ट थ्री क्षेत्र का टिकट वर्तमान समय में ऑनलाइन sports टिकट प्लेटफार्म पर बेचा जा रहा है जिसकी कीमत आपको हैरान कर देगी। बता दे कि इस टिकट की कीमत 21 लख रुपए है। ऊपरी हिस्से में केवल दो टिकट ही खाली बचा है तो वही इंडोर टिकट की कीमत 57 लाख रुपये है।

सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे हैं इस पर कड़ी प्रतिक्रिया 

हालांकि सोशल मीडिया पर इस टिकट के कीमत को लेकर तीखी प्रतिक्रिया भी दी जा रही है। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा है कि “यह क्या हो रहा है? आपको बता दे कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए viaGogo website पर आप को टिकट पर ₹59000 से लेकर 4.30 लाख रुपए तक बिक रहा है। यह तो दिनदहाड़े लूट चल रही है।

Also Read: विराट कोहली संग पंगा लेने वाले नवीन उल हक का अफगानिस्तान से कटा पत्ता, पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द

New WAP

 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए भी लाखों रुपए में मिल रही है टिकट

वहीं दूसरी तरफ एक अन्य यूज़र ने लिखा है “भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए इतना महंगा टिकट क्यों, 15 लाख की टिकट कौन खरीदेगा भाई। सबसे बड़ी बातें की विभिन्न स्थानों पर भारत के अन्य मैचों के टिकट बाजार में अत्यधिक कम कीमत पर है उदाहरण के लिए Viagogo वेबसाइट पर भारत बना आस्ट्रेलिया के लिए टिकट की कीमत 41000 से लेकर ₹300000 तक रखी गई है। इंग्लैंड के लिए मैच के लिए टिकट ढाई लाख रुपये रखी गई है।

google news follow button