Nokia को कड़ी टक्कर देने आया Tecno Phantom Flip phone, फीचर्स करेंगे इंप्रेस, कीमत भी है बेहद कम

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Tecno Phantom Flip Phone

Tecno Phantom Flip Phone : टेक्नो ने इस साल अपना पहला फोल्डेबल स्माटफोन लॉन्च किया है। शानदार स्मार्टफोन का नाम है Phantom V Fold। इस स्मार्टफोन में बुक फोल्ड डिजाइन आपको देखने को मिलेगा। सूत्रों की माने तो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जल्द ही अपना क्लेम सेल डिजाइन वाला फ्लिप फोन लॉन्च कर सकती है। बता दे कि इस स्मार्टफोन का एक ऑनलाइन लिक सामने आया है।

New WAP

टेक्नो का आने वाला TECHNO Phantom V flip स्मार्टफोन के लिए कर बेच रही है। टेक्नो का अपकमिंग फोल्डेबल स्माटफोन बीच में से मुड़ता है और चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अलीबाबा ने स्मार्टफोन के डिजाइन का खुलासा किया है।

जानें Tecno Phantom Flip phone की डिज़ाइन

एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के अनुसार आने वाले टेकनो फैंटम भी प्लस में आपको फोल्डेबल स्माटफोन के पीछे एक गोलाकार सेकेंडरी डिस्प्ले देखने को मिलेगा। सेकेंडरी डिस्प्ले पर आपको क्विक नोटिफिकेशन वाला जबरदस्त फीचर मिलेगा। रियल पैनल पर गोलाकार डिस्प्ले दो कैमरे और फ्लैश के साथ घिरा हुआ मिलेगा। वॉल्यूम ROCKER और पावर बटन फ्लिप फोन के दाई तरफ देखने को मिलेगा।

इन खूबियों से लैस होगा Tecno Phantom flip phone

लांच होने वाले टेकनो फैंटम में आपको 1080p रेजोल्यूशन के साथ-साथ 6.9 इंच का प्राइमरी FJD+ डिस्प्ले मिलेगा। स्मार्टफोन में आपको ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8050 चिपसेट के द्वारा संचालित होगा। टेक्नो किया स्मार्टफोन एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

New WAP

यह भी पढ़ें : शानदार देसी स्मार्ट वॉच ने जीता सबका दिल, AMOLED डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा, कीमत है बेहद कम

क्या होगी कैमरा क्वालिटी Tecno Phantom flip phone में

इसके ऊपर कंपनी की HiOs की परत देखने को मिलेगी। इस ए स्मार्टफोन में आपको 64 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर कैमरा मिलेगा। इस स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 256gb का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 4000 mAh की बैटरी मिलेगी। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आने वाला है जिसका रंग होगा काला सफेद और बैगनी।

google news follow button