Amreli Bull Worth : Fortuner गाड़ी से भी ज्यादा महंगी है यह बैल, कीमत सुनकर घूम जाएगा दिमाग, जानिए क्या है इस बैल की खासियत

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Amreli Bull Worth

Amreli Bull Worth : गुजरात की अमरेली जिला में एक गौशाला है जहां गाय भैंस और बैल का देखभाल किया जाता है। इनकी कीमत लाखों रुपए तक है और यहां रहने वाले राघव नंदी की कीमत तो फॉर्च्यूनर गाड़ी से भी ज्यादा महंगी है। जी हां अमरेली जिला के किसान खेती के साथ सरपंच उपपालन करते हैं और रोजमर्रा की जिंदगी चलते हैं।

New WAP

Amreli Bull Worth घुमा देगी आपका दिमाग

यहां पर गिर नस्ल की गाय पाली जाती है साथी नंदी की भी देखभाल की जा रही है। यहां पाई जाने वाली गाय भैंस की कीमत तो लाखों रुपए में है लेकिन एक ऐसा बैल है जिसकी कीमत करोड़ों रुपए है। सावरकुंडला तालुका के अमृतवेला गांव में खोडियार माता जी के मंदिर में एक बहुत बड़ा गौशाला है।

कई तरह के गाय भैंसों का होता है पालन

यहां पर एक बैल है जिसकी कीमत 45 लख रुपए रखी गई है। बता दे कि इसकी ऐशों आराम किसी राजघराने से कम नहीं है और गौशाला में इस बैल का खास ध्यान रखा जाता है। इस गौशाला में एक लाडली नाम की बछिया भी रहती है जिसकी कीमत 11 लाख रुपए है। गौशाला में सर्वोत्तम प्रजनन वाले गिर गाय और नंदी नस्ल की दूध देने वाली बेहतर नस्ल की बछिया तैयार की जाती है।

यह भी पढ़ें : इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऑटो ड्राइवर ने लगाई तरकीब, जुगाड़ देख हैरान रह गए लोग, बोले-यह कुछ भी….

New WAP

बेहद खास है यहां की गौशाला

इस बछिया की मां को भावनगर में ₹800000 में खरीदा गया था। अब राघव नंदी की कीमत 45 लख रुपए रखी गई है। एक और बछिया है जिसकी मां रोजाना 28 लीटर दूध देती है। बछिया का नामकरण गौशाला के तरफ से किया गया है फिलहाल यह बछिया 11 महीने की है।

google news follow button

Leave a Comment