Vicky Kaushal Father Crying : फिल्म के सेट पर विकी कौशल के पिता का हुआ अपमान, फूट फूट कर रोए थे पत्नी के गले लग श्याम कौशल

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Vicky Kaushal Father Crying

Vicky Kaushal Father Crying : विक्की कौशल बॉलीवुड के मशहूर एक्टर है उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, जरा हटके जरा बचके और कई फिल्मों में उन्होंने जबरदस्त एक्टिंग दिखाइ। वह अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं और सोशल मीडिया पर एक्टर से जुड़ी कई तरह की खबरें अक्सर वायरल होती रहती है।

New WAP

विक्की कौशल के पिता सेट पर होते थे अपमानित

विक्की कौशल सनी कौशल के भाई और श्याम कौशल के बेटे हैं। विक्की कौशल के पिता एक स्टंट डायरेक्टर है। वह बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर एक्ट्रेस को स्टंट सिखाते हैं लेकिन पहले सिर्फ वह एक स्टंटमैन थे। कई बार उन्हें काफी बेइज्जत होना पड़ता था और बेइज्जत होने के बाद वह परिवार के सामने फूट-फूट कर रोते थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

माता-पिता ने एक्टर को मेंटल रूप से बनाया मजबूत

एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने कहा कि मेरे पिता ने कभी मेरे से किसी भी बात को नहीं छुपाया। माता-पिता चाहते थे कि मैं इमोशनली मजबूत बनूं साथ ही मेरा भाई सनी भी इमोशनली मजबूत बने। यही वजह थी की माता-पिता ने कभी किसी बात को छुपाना सही नहीं समझा।

New WAP

कई बार शाम कौशल को सेट पर सीनियर करते थे अपमानित 

श्याम कौशल जब पहले कई बार सेट पर अपमानित होने के बाद घर आते थे, तो वह विकी कौशल की मां के सामने फूट फूट कर रोते थे। विक्की और सनी अपने पिता की बेबीसी देखकर काफी दुखी होते थे। हालांकि अब यह सब बातें बहुत पुरानी हो गई है।

Also Read: ना आलिया ना दीपिका, ये बनीं भारत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, 1 मिनट के मांगी इतने करोड़…

इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल ने कहा कि “हमारी मां ने हमें बताया कि जब तुम्हारे पापा सिर्फ एक स्टंटमैन थे तब सेट पर सबके सामने उनके सीनियर्स उन्हें डांटा करते थे, अक्सर वह रो पड़ते थे। एक्टर ने आगे कहा कि उनके माता-पिता ने यह सुनिश्चित किया था कि उनसे कोई भी बात नहीं छुपाया जाएगा ताकि वह भावनात्मक रूप से मजबूत बन सके। एक्टर ने आगे कहा कि मेरे माता-पिता ने मुझे भावनात्मक रूप से मजबूत बनाया है।

google news follow button