उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर हमेशा ही चर्चाओं का विषय बनी रहने वाली अदाकाराओं में से एक है। उन्होंने चुनिंदा टेलीविजन सीरियल में काम किया है। रियलिटी शो बिग बॉस में भी कुछ दिनों तक उन्होंने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा लेकिन जब से उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कदम रखे हैं। उसके बाद से ही उन्होंने कई दिग्गज अभिनेत्रियों को अपनी स्टाइल से पीछे छोड़ दिया है।
उर्फी का जो फैशन सेंस है जिसे देखकर हर किसी का सिर चकरा जाता है। सोशल मीडिया पर हमेशा ही उर्फी जावेद अपने कटे-फटे और अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए पहचानी जाती है लेकिन पिछले काफी समय से लगातार वह अपनी बोल्ड अदाओं से भी अपने चाहने वालों को घायल करती हुई नजर आई है। लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा बयान मीडिया के सामने दे दिया है।
View this post on Instagram
बोल्ड अदाकारा अपने इस बयान के बाद देखते ही देखते सुर्खियां बन गई है। ज्यादातर उर्फी जावेद अपनी बेबाक अदाओं के लिए भी पसंद की गई है। लेकिन उन्होंने पहली बार सबके सामने अपने प्यार का इजहार किया है। उन्होंने कैमरे के सामने ही रणवीर सिंह को पसंद करने की बात कही दी है। इसके बाद से ही वह खूब सुर्खियां बटोरी हुई नजर आ रही है। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि भविष्य में जब भी रणवीर सिंह दूसरी शादी करने का मन बनाए तो वे उनके लिए तैयार है।

हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी साझा की है कि दीपिका के होते हुए यहां कभी नहीं होगा। लेकिन ऐसा हुआ तो वे उनसे शादी करने के लिए तैयार है। उर्फी जावेद का यहां वीडियो खूब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है हर तरफ उनकी ही चर्चाएं चल रही है बता दें कि पिछले दिनों कॉफी विद करण में रणवीर ने उनके ड्रेसिंग सेंस को काफी पसंद किया था। जिसके बाद से ही उर्फी जावेद रणवीर सिंह पर लट्टू हो गई थी। अब उन्होंने डायरेक्ट उन्हें प्रपोज कर दिया है।