मार्क जुकरबर्ग के थ्रेड्स ऐप के लॉन्च पर गिफ्ट मिलेगी Tesla कार, करना होगा बस यह छोटा सा काम

Follow Us
Share on

Tesla Gift on Threads Launch : मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की कंपनी फेसबुक (Facebook) जो कि अब मेटा (Meta) है ने अपना थ्रेड्स ऐप (Threads App) लॉन्च किया है। लॉन्च के बाद से ही यह एप्लीकेशन पूरे विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि लोग इसके लांच को ट्विटर (Twitter) से जोड़ रहे हैं। लोगों का मानना है कि थ्रेड्स (Threads) की वजह से ट्विटर का यूजर बेस कम हो जाएगा। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि केवल 7 घंटों में थ्रेड्स ऐप (Threads App) के 10 मिलियन डाउनलोड पूरे हो चुके थे। इंस्टाग्राम के इस नए ऐप थ्रेड्स (Threads) की भारत में शुरुआत काफी जोरदार रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला ऐप इंस्टाग्राम का थ्रेड्स ऐप (Threads App) हो गया है।

New WAP

यह भी पढ़ें : पत्नी के प्यार में MP का टीचर बना Shah Jahan उपहार में दिया 4 कमरों का Tajmahal, तस्वीरों में देखे अंदर की रौनक

इंस्टाग्राम के नए ऐप की दीवानगी पूरे विश्व में देखने को मिल रही है ऐसे में दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूब चैनल के मालिक मिस्टर बीस्ट (MrBeast) ने जो घोषणा की है उससे इस ऐप के प्रति लोगों की दीवानगी कहीं अधिक बढ़ गई है। मिस्टर बीस्ट वह शख्स है जो 25 साल की उम्र में 820 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक बन गए हैं। उन्होंने अपने स्किल्स की बदौलत अपने यूट्यूब चैनल को विश्व का नंबर वन चैनल बनाया है। मिस्टर बीस्ट ने मेटा के नए ऐप थ्रेड्स (Threads) के लांच पर जश्न मनाने के लिए एलन मस्क की टेस्ला कार गिफ्ट करने की घोषणा की है।

Threads ऐप फॉलो करने पर टेस्ला गिफ्ट

 

Post by @mrbeast
View on Threads

 

मिस्टर बीस्ट हमेशा से चैलेंजिंग वीडियो बनाते हैं और जिसमें मेघा उपहार देते हैं यही वजह है कि ट्विटर पर उनके 21.6 मिलियन फॉलोअर्स तो वही इंस्टाग्राम के नए ऐप थ्रेड्स (Threads) पर 2.4 मिलीयन फॉलोअर्स है। मिस्टर बीस्ट ने गुरुवार को थ्रेड्स ऐप पर यह घोषणा की थी कि अगले दो दिनों में जो भी लोग मुझे थ्रेड्स पर फॉलो करेंगे मैं उनमें से किसी एक को यह टेस्ला कार गिफ्ट करूंगा। उनकी इस पोस्ट पर अभी तक 5,56,000 लोग लाइक कर चुके हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या 3.6 मिलियन पहुंच चुकी है।

New WAP

यह भी पढ़ें : सऊदी अरब सरकार ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को गिफ्ट में दी 22 कैरेट सोने से बनी की बाइक! वीडियो आया सामने

मिस्टर बीस्ट कि इस पोस्ट पर कई लोगों ने यह पूछा कि अगर उन्हें यह टेस्ला कार मिलती है तो क्या उन्हें यह कार अमेरिका से बाहर भेजी जाएगी। हालांकि मिस्टर बीस्ट ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि अगर विजेता अमेरिका से बाहर का होगा तो क्या उसे कार पहुंचाई जाएगी। मिस्टर बीस्ट विजेता को टेस्ला कार पहुचाएंगे या नहीं लेकिन इन सबके बीच थ्रेड्स ऐप को जमकर फायदा हुआ। इस ऐप पर पहले दिन 30 मिलियन से ज्यादा लोगों ने साइन अप करके रिकॉर्ड बना दिया है। अभी तक थ्रेड्स ऐप के पुरे विश्व में 80 मिलियन यूजर हो चुके है।


Share on