बारिश के मौसम में घर में आने लगी है सीलन की बदबू तो इन उपायों से करें मिनटों में दूर, महक उठेगा घर

Follow Us
Share on

Monsoon Smell in House : बारिश का मौसम कई लोगों को बहुत पसंद होता है और कई लोग इस मौसम में बाहर घूमना पसंद करते हैं। कई लोग घर से दूर बारिश के मौसम में प्रकृति के नजारे देखने के लिए पर्यटन स्थल पर जाते हैं। ऐसे में आपने महसूस किया होगा कि काफी दिनों तक घर बंद रहने के कारण घर पहुंचते ही आपको अजीब सी बदबू (dampness smell) आती है। घर में घुसते ही इस तरह की बदबू आने से आपका मन भी खराब हो जाता है। आजकल मार्केट में कई तरह के रूम फ्रेशनर उपलब्ध है जो इस बदबू को हटाने में कारगर होते हैं।

New WAP

बारिश के मौसम में घर से आ रही बदबू को हटाने के लिए कई बार रूम फ्रेशनर भी काफी नहीं होते हैं। अगर आप भी प्राकृतिक तरीके से घर में आ रही बारिश की बदबू भगाना चाहते हैं तो इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं इन प्राकृतिक तरीकों से आपकी सेहत पर भी कोई नुकसान नहीं आएगा। बारिश के मौसम में कई दिनों बाद घर पहुंचने पर सबसे पहले आप घर की खिड़की और दरवाजों को खोल दें जिससे हवा पूरे घर में वेंटिलेटर हो सके। इससे घर में आने वाली ताजा हवा इस बदबू को थोड़ा कम जरूर करेगी।

यह भी पढ़ें : यहां 6 Seater Sofa Set पर मिल रहा 56% डिस्काउंट, आज ही घर बुलाएं कंफर्ट और स्टाइलिश सोफा

मिनटों में दूर करें घर से बारिश की बदबू

बारिश की बदबू को घर से मिटाने के लिए बेकिंग सोडा सबसे बढ़िया प्राकृतिक पदार्थ है। घर के कालीन बिस्तर और पर दो परिसर छिड़ककर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद वैक्यूम क्लीनर से जहां जहां इसे छिड़का है उसकी सफाई कर दें जिससे बदबू कम हो जाएगी। बारिश के मौसम में सबसे अधिक बदबू पानी वाली जगहों से आती है जैसे कि किचन का सिंक। आप यहां पर भी बेकिंग सोडा के साथ वाइट विनेगर डाल दीजिए और रात भर के लिए छोड़ दीजिए। बेकिंग सोडा बारिश के मौसम में आ रही बदबू मिटाने का सबसे आसान और प्राकृतिक तरीका है।

New WAP

यह भी पढ़ें : Ranu Mandal Video: क्या शादी रचाने जा रही है रानू मंडल? मुझे पिया घर जाना गाना गाते आई नजर

घर के जिन फूलों से या जिन कमरों में बारिश की वजह से सबसे अधिक बदबू आ रही है वहां आप खुले बर्तन में कॉफी बींस भरकर छोड़ दें। कॉफी बीन से पूरा घर खुशबू से महकने लगेगा जो कि ऐसे मौसम में नेचुरल एयर फ्रेशनर का काम करते हैं। अगर बारिश के मौसम में आप खिड़की दरवाजे खोलकर ताजी हवा का आनंद नहीं ले पा रहे हैं तो आप घर के अंदर रखे जा सकने वाले हाउस प्लांट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दोनों ही तरीके घर को महक आने के सबसे आसान और असरदार तरीके हैं।


Share on